मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

मुंबई. मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू है। मेहंदी सेरेमनी का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। अंकिता अपने मेहंदी सेरेमनी में जमकर डांस की। उनके होने वाले हमसफर ने भी उनका खूब साथ दिया। एक तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है। इस तस्वीर में विक्की अपनी होने वाली दुल्हनिया को गोद में उठाकर डांस कर रहे हैं। आइए नीचे देखते हैं अंकिता के डांस की तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 5:19 PM IST
17
मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

अंकिता लोखंडे के हाथ में विक्की जैन के नाम की मेहंदी लग गई है। इसके बाद उन्होंने जमकर डांस किया। विक्की जैन के साथ कई गानों पर वो थिरकती नजर आईं।

27

इन तस्वीरों को अंकिता लोखंडे ने खूबसूरत कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। अंकिता की खुशी देखकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। होने वाले दूल्हा-दुल्हन पर खूब प्यार की बौछार हो रही है।

37

एक्ट्रेस ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो प्यार हम दोनों शेयर करते हैं उसने हमारी मेहंदी को खूबसूरत और यादगार बना दिया।'
 

47

बता दें कि शादी तैयारी में अंकिता के पैर में चोट लग गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह देकर डिस्चार्ज कर दिया था।

57

अंकिता के पैर में अभी भी दर्द है। वो पैर में बैंडेज बांधकर डांस करती दिखाई दी। उनके एक्साइटमेंट में किसी तरह की कमी नहीं नजर आईं।

67

अंकिता लोखंडे के मेहंदी सेरेमनी में टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) भी अपनी दोस्ती की खुशी में शामिल हुईं।

77

इस दौरान वो होने वाली दुल्हन के साथ मस्ती करती दिखाई दी। सृष्टि ने बेहद ही सेक्सी ऑफ सोल्डर लहंगा पहन रखा था। इसके साथ वो डांस करने के लिए पैर में जूता पहना हुआ था। दरअसल, सृष्टि के पैर में भी चोट लगा हुआ है। इसलिए वो बैंडेज बांधकर दोस्त की शादी में खूब डांस कीं।

और पढ़ें:

शहनाज गिल ने बर्थ डे पर Sidharth Shukla किया याद, एक तस्वीर शेयर कर फैंस को कर दिया इमोशनल

VICKY KUASHAL की बहन ने दिखाया वेडिंग वेन्यू का नजारा, कैट और विक्की ने दी थी मेहमानों को 'शाही' सुविधा

MONALISA ने शॉर्ट ड्रेस पहन समंदर किनारे दिखाया स्वैग, पानी में आग लगाने वाली तस्वीर देख फैंस के उड़े होश

AMITABH BACHCHAN से लेकर KATRINA तक इन सितारों ने पलक झपकते कर ली शादी, चट मंगनी पट ब्याह देख फैंस हुए हैरान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos