बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Published : Dec 12, 2021, 12:31 PM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश (Ritesh) की वजह से ज्यादा लाइमलाइट में आ गया है। कुछ दिन पहले ही राखी ने शो वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और फिर उनके पति बिग बॉस के घर में पहुंच गए। शो में पहुंचे राखी के पति को लेकर होस्ट सलमान ने शंका जताई थी और उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है रितेश वाकई राखी के पति है। इसी बीच एक और धमाकेदार खुलासा हुआ। खुलासा ये हुआ कि राखी के पति शादीशुदा हैं, हालांकि, उन्होंने पत्नी को छोड़ दिया है। अब रितेश की पत्नि सामने आई और उन्होंने रितेश की ऐसा पोल खोली, जिसे सुनकर सभी हैरान है। नीचे पढ़ें आखिर क्या कहा रितेश की एक्स पत्नी ने...

PREV
18
बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

आपको बता दें कि रितेश ने दावा किया था कि राखी सावंत का पति बनने के लिए बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें पैसे दिए थे। वे जब से घर में आए है तभी से उनपर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। 

28

रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश की कथित पत्नी का अपना नाम स्निग्धा प्रिया बताया जा रहा है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी शादी को सात साल हो गए हैं। 1 दिसंबर 2014 को बिहार के बेतिया जिले में दोनों की शादी हुई थी। 

38

उन्होंने बताया- रितेश ने  2017 में एक छोटी सी बात पर मुझे बहुत पीटा था। मेरी दाहिने आंख के ऊपर बहुत कट लग गए थे। वो मुझे सुबह से लेकर दोपहर तक बेल्ट से पीटा था। मेरे पास कई फोटोज है, जिसमें चोट और ब्लीडिंग के निशान है।

48

रितेश की कथित पत्नी की मानें तो उनका अमेरिका या यूके में कोई बिजनेस नहीं है। वो बिहार के बेतिया जिले से हैं। उन्होंने बताया- शादी के वक्त घरवालों ने बोला कि मेरा बेटा तो आईआईटी में है, 4 लाख कमाता है। बेंगलुरू में फ्लैट है। 

58

उन्होंने ये भी बताया कि इतना सबकुछ होने के बाद भी उन्होंने 30 लाख रुपए दहेज में मांगे थे। पापा को गुस्सा आ गया था। जब मैं शादी करके गई थी तो इनके पास सिर्फ 2 टी-शर्ट और चार-पांच जींस थीं, जो फटी हुई थीं।  

68

स्निग्धा प्रिया ने कहा- मैंने इन्हें एक-एक चीज खरीदकर दी है।  राखी सावंत के पास पैसे और शोहरत है इसलिए वो इसके पास चला गया है। इसे आज दूसरी मिल जाए तो उससे भी शादी करने के लिए तैयार होगा।

78

इतनी ही नहीं स्निग्धा ने यह भी इच्छा जताई कि वो बिग बॉस के घर में जाकर राखी सावंत और रितेश का सामना करना चाहती है। बता दें कि 2018 में राखी सावंत ने अपना शादी का कार्ड छपवाया था और कहा था कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रितेश से शादी कर ली है। 

88

बता दें कि बिग बॉस के हाल के एपिसोड में रितेश अपनी पत्नी राखी सावंत को सबके सामने किस करते नजर आए थे। जैसे ही उन्होंने राखी को किया था वो शरमा गई थी। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी वायरल हुई थी। 

 

ये भी पढ़ें -
Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

Read more Photos on

Recommended Stories