होने वाले पति के भांजे-भांजी को अंकिता लोखंडे ने अपने हाथों से खिलाया खाना, काले सूट में दिखी खूबसूरत

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) ने हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (vicky jain) के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे विक्की के भांजे-भांजी का अन्नप्राशन करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये बच्चे विक्की की बहन वर्षा जैन के हैं। इस वीडियो में वह खुद को विक्की जैन के भांजे-भांजी की मामी और विक्की को मामा बता रही हैं। अंकिता बच्चों को प्यार से खिला रही हैं। अंकिता बच्चे को खिलाते वक्त बोलती हैं- ये लो मामा और मामी की तरफ से। वहीं, दूसरे वीडियो में वह विक्की को थाली पकड़ाकर बोलती हैं- पकड़िए एक मिनट बेबी। इसे शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन लिखा- अबीर और अबीरा का अन्नप्राशन। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 11:13 AM IST / Updated: Nov 25 2020, 10:25 AM IST
17
होने वाले पति के भांजे-भांजी को अंकिता लोखंडे ने अपने हाथों से खिलाया खाना, काले सूट में दिखी खूबसूरत

अंकिता, विक्की की फैमिली के काफी करीब है। वे अक्सर उनसे मिलने और उनके साथ वक्त बिताती भी नजर आती है। 

27

अंकिता ने पिछले कुछ दिनों में विक्की के साथ कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं।  अंकिता ने इंस्टा स्टोरी पर विक्की के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में अंकिता और विक्की रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फोटो में अंकिता, विक्की की गोद में बैठी हुई हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखकर स्माइल कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था- यहां है मेरा बेबी।

37

हाल ही में फैन्स ने सुशांत को याद कर अंकिता को ताना मारा है। दरअसल, अंकिता ने विक्की  के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने विक्की के साथ वाली कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन फोटोज में अंकिता लाल रंग का लहंगा, हैवी नेकलेस पहने बेहद खुश नजर आ रही है। उन्हें खुश देख लोग ये बर्दाश्त नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर ही लोगों ने अंकिता की क्लास लगा दी। 

47

अंकिता की पोस्ट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप सुशांत को इंसाफ दिलाने वाले थीं... उसके बारे में क्या हुआ? एक अन्य ने लिखा- क्या आप सुशांत को भूल गई हैं? सुशांत को लेकर कई लोगों ने उनकी फोटो पर कमेंट किए।

57

हाल ही में अंकिता ने सोशल मीडिया पर विक्की से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था- तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। एक चीज जो हम दोनों को एक साथ देखकर मेरे जेहन में आती है वो ये क‍ि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त, पार्टनर और सोलमेट के तौर पर भेजा।

67

अंकिता ने आगे लिखा था- ऐसा शख्स बनने के लिए शुक्रिया जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है। मेरी सभी परेशानियों को अपना बनाने और मदद के लिए तैयार रहने के लिए शुक्रिया। मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए शुक्रिया। सबसे जरूरी बात मुझे और मेरी परिस्थितियों को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

77

उन्होंने लिखा था- मैं तुम्हें सॉरी कहती हूं क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचना झेलनी पड़ी जिसको तुम बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते। शब्द कम पड़ जाते हैं लेकिन हमारा बॉन्ड बेहतरीन है। आई लव यू।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos