अनूप जलोटा की 37 साल छोटी 'गर्लफ्रेंड' की मांग में दिखा सिंदूर, पहना शादी का चूड़ा, देखकर सभी शॉक्ड

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों लोग मर रहे हैं। भारत में कोरोना की वजह से लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी घरों में कैद हैं। हालांकि, सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रही जसलीन मथारू की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिसमें वे मांग में सिंदूर और हाथों में शादी का चूड़ा पहने नजर आ रही है। उनको इस रूप में देखकर सभी शॉक्ड हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 6:15 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 07:00 PM IST
18
अनूप जलोटा की 37 साल छोटी 'गर्लफ्रेंड' की मांग में दिखा सिंदूर, पहना शादी का चूड़ा, देखकर सभी शॉक्ड

भजन सिंगर अनूप जलोटा की 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू ने अपने इंस्टाग्राम पर मांग में सिंदूर और हाथों में शादी का चूड़ा पहन फोटो और वीडियो शेयर किया है। हालांकि, जसलीन ने फोटो पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है बस दिल वाली इमोजी शेयर की है। 

28

जसलीन को दुल्हन के रूप में देखकर लोग शॉक्ड है और सवाल कर रहे हैं। एक ने पूछा- इसने शादी कब कर ली। एक अन्य ने लिखा- लॉकडाउन में शादी। एक ने पूछा- अनूप जलोटा कहा गए तो एक ने पूछा- शादी किससे की और कब की। 
 

38

स्पॉटब्वॉय को दिए गए इंटरव्यू में जसलीन ने बताया है कि उन्होंने शादी नहीं की है। उनका कहना है- 'मैंने शादी नहीं की है। जिस दिन मैं शादी करूंगी, पूरी दुनिया को पता चल जाएगा। मैंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ये मेकअप किया था, जिसका खुलासा मैं आप लोगों के सामने जल्द ही करूंगी।'

48

इंटरव्यू के दौरान ही जसलीन ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें शादी के लिए कैसा लड़का चाहिए। जसलीन ने बताया है- 'मुझे ऐसा इंसान नहीं चाहिए कि जिसके पास बहुत पैसा हो या वो कोई प्रिंस चार्मिंग हो...मुझे कोई ऐसा इंसान चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे। मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि ऐसे इंसान से शादी करना जो तुम्हारे बच्चों का अच्छा पिता बन सके। और मैं इसी चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करती हूं। जिससे मुझे फील आए कि ये शख्स मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लिए लायक है। मुझे ऐसे ही इंसान की तलाश है, मैं अच्छी मां बनना चाहती हूं।'

58

जब जसलीन बिग बॉस 12 से बाहर आई थी तो उन्होंने इंटरव्यू में अनूप और उनकी रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था - जब अनूप जलोटा को बिग बॉस ऑफर किया गया तो मैंने उनसे मेरा नाम देने के लिए कहा क्योंकि शो का कंसेप्ट 'विचित्र जोड़ी' था। मैं शो में गुरू-शिष्य जोड़ी के रूप में जाना चाहती थी लेकिन, एक गलती ने कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया। प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के दौरान मैंने सलमान खान से मजाक में कह दिया कि मैं और अनूप पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे ये सुनकर हैरान रह गए मैं इस बात को क्लियर कर सकूं उसके पहले ही उन्होंने नेशनल टीवी पर इसे अनाउंस कर दिया। मैं यह सुनकर दंग रह गई लेकिन बाद में इसी स्टोरी के साथ आगे बढ़ गई।
 

68

वहीं, जलोटा ने कहा था कि जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो रही थी तो वो नहीं जानते थे कि उन्हें जसलीन के साथ एक कपल के तौर पर दिखाया जाने वाला है। वह सोच रहे थे कि गुरु-शिष्य की जोड़ी की तरह शो में एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जब जसलीन ने रिलेशन में होने की बात सलमान के सामने कही तो वह खुद भी दंग रह गए। 

78

जसलीन ने 2013 में 'द डर्टी रिलेशन' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा जसलीन का डेब्यू एल्बम 'लव डे, लव डे' है। इसके अलावा वे लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया। 

88

जसलीन का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन उनका परिवार लुधियाना से ताल्लुक रखता है। 11 साल की उम्र में जसलीन ने शास्त्रीय और वेस्टर्न म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos