Published : Feb 23, 2020, 04:18 PM ISTUpdated : Feb 29, 2020, 10:25 AM IST
मुंबई. भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने कपल के तौर पर बिग बॉस में खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब एक बार फिर यह जोड़ी सुर्खियों में है, क्योंकि जसलीन, अनूप जलोटा का साथ छोड़कर पारस छाबड़ा के स्वयंवर में पहुंच गई हैं। इस स्वयंवर को लेकर पहली बार अनूप जलोटा का बयान सामने आया है। बता दें कि अनूप और जसलीन की उम्र में 37 साल का अंतर है फिर भी दोनों बिग बॉस में जमकर रोमांस किया था।
बता दें कि बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद नया शो मुझसे शादी करोगे शुरू हुआ है। इसमें पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का स्वयंवर होगा। जसलीन, पारस के स्वयंवर में शामिल होने शो में शामिल हुईं है।
27
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा से जब जसलीन के इस स्वयंवर में जाने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बड़ा चौंकाने वाला रिएक्शन दिया। अनूप से पूछा कि जसलीन के पार्टनर में क्या खूबियां होनी चाहिए तो उन्होंने कहा- 'उस शख्स को मेरे जैसा होना चाहिए। मैं बर्ताव में कोमल हूं और अपने काम पर हमेशा फोकस रखता हूं।'
37
रिपोर्ट के मुताबिक अनूप ने जसलीन के स्वंयवर में जाने पर कहा- 'क्या जसलीन इस शो में सचमुच शादी कर लेगी, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता, लेकिन उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।'
47
उन्होंने बताया - 'जसलीन का मुझे कुछ दिन पहले कॉल आया था, उसने फोन कर कहा, अनूप जी, 'मुझसे शादी करोगे' में पार्टिसिपेट कर रही हूं जो लगभग तीन महीनों तक चलेगा। हमारी आने वाली फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' को कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ेगा। मैंने उससे पूछा, क्या यह शो इतना जरूरी है। उसने कहा हां, ये मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है और इस शो के जरिए हम हमारी फिल्म भी प्रमोट कर सकते हैं तो मैंने हामी भर दी।'
57
जब अनूप से पूछा गया कि अगर उनको घर के अंदर जाने का मौका दिया जाए तो आप उन्हें सही राह दिखाएंगे? इस पर उन्होंने कहा- 'मैं बिल्कुल जाऊंगा और उन्हें बताऊंगा कि पारस उनके लिए सही नहीं है।'
67
जब जसलीन बिग बॉस 12 से बाहर आई थी तो उन्होंने इंटरव्यू में अनूप और उनकी रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था - जब अनूप जलोटा को बिग बॉस ऑफर किया गया तो मैंने उनसे मेरा नाम देने के लिए कहा क्योंकि शो का कंसेप्ट 'विचित्र जोड़ी' था। मैं शो में गुरू-शिष्य जोड़ी के रूप में जाना चाहती थी लेकिन, एक गलती ने कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया। प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के दौरान मैंने सलमान खान से मजाक में कह दिया कि मैं और अनूप पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे ये सुनकर हैरान रह गए मैं इस बात को क्लियर कर सकूं उसके पहले ही उन्होंने नेशनल टीवी पर इसे अनाउंस कर दिया। मैं यह सुनकर दंग रह गई लेकिन बाद में इसी स्टोरी के साथ आगे बढ़ गई।
77
जसलीन ने 2013 में 'द डर्टी रिलेशन' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा जसलीन का डेब्यू एल्बम 'लव डे, लव डे' है। इसके अलावा वे लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया। जसलीन का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन उनका परिवार लुधियाना से ताल्लुक रखता है। 11 साल की उम्र में जसलीन ने शास्त्रीय और वेस्टर्न म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।