PHOTOS: तलाक से पहले बारिश में रोमांस करते दिखे अनुपमा और वनराज, आसान नहीं होगी काव्या से शादी

Published : May 13, 2021, 02:27 PM IST

मुंबई। TV का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) पिछले कई महीनों से टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। सीरियल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर लव ट्राएंगल और फैमिली के बीच की कहानी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। शो की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने के लिए मेकर्स भी नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनुपमा’ के अपमकिंग एपिसोड में अनुपमा और वनराज का तलाक होने वाला है, लेकिन उससे पहले दर्शकों को एक जबर्दस्त सरप्राइज भी मिलने वाला है। 

PREV
110
PHOTOS: तलाक से पहले बारिश में रोमांस करते दिखे अनुपमा और वनराज, आसान नहीं होगी काव्या से शादी

दरअसल, तलाक से पहले अनुपमा और वनराज एक-दूसरे के साथ बारिश में रोमांस करते और क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आएंगे। इस दौरान दोनों ये भी भूल जाएंगे कि अगले दिन दोनों का तलाक है। 

210

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल 'अनुपमा' में आज रात अनुपमा और वनराज तलाक के कागजात पर साइन करेंगे। आज फाइनली दोनों का तलाक हो जाएगा।

310

हालांकि, वनराज को समझ में आ गया है कि अनुपमा से अच्छा पार्टनर कोई दूसरा नहीं हो सकता है और वो अब अपने तलाक के फैसले पर पछता रहा है। लेकिन अब काफी देर हो चुकी है। आज के एपिसोड में वनराज अनुपमा को जी भरकर देखेगा।

410

सोशल मीडिया पर अनुपमा के तलाक को लेकर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं, जोकि तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि भले ही वनराज अनुपमा से तलाक ले लें लेकिन वो काव्या से शादी नहीं करेगा।
 

510

इससे पहले दिखाया गया कि वनराज, अनुपमा को तलाक नहीं देना चाहता तो इन बातों से काव्या बेहद परेशान हो जाती है। काव्या को समझ नहीं आता कि वो वनराज का दिल फिर से कैसे जीते? हालात के आगे बेबस होकर काव्या जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश करती है। 

610

इसी बीच खबर आ रही है कि शो में जल्द ही राम कपूर की एंट्री भी होने वाली है। शो में राम कपूर अनुपमा के लव इंटरेस्ट का रोल निभाते नजर आ सकते हैं। बता दें कि जब से अनुपमा शुरू हुआ है उसके बाद से ही लगातार TRP में नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है। अनुपमा के बाद कई नए सीरियल शुरू हुए लेकिन इसे नंबर वन की पोजिशन से नहीं हटा पाए।

710

शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं। उनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है और वो पूरी मजबूती के साथ अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए जद्दोजहद करती देखी जाती हैं। 

810

सीरियल में अनुपमा के पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडेय ने निभाया है। वैसे, अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली की रियल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम अश्विन के वर्मा है।

910

रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।

1010

रुपाली ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।
 

Recommended Stories