TRP में नंबर वन है ये सीरियल, जानें टॉप-5 में किन-किन शोज को मिली जगह

TRP List Of 1st Week 2023: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने 2023 के पहले सप्ताह की TRP लिस्ट जारी कर दी है। नए साल के पहले हफ्ते में भी पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' टॉप पर बना हुआ है। अनुपमा में इस समय रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की रोमांटिक जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि इस सीरियल ने रेटिंग के मामले में भी जबरदस्त छलांग लगाई। वहीं, दूसरे नंबर पर आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रहा। आइए जानते हैं 2023 के पहले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कौन-कौन से सीरियल टॉप-5 में हुए शामिल। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 12, 2023 3:28 PM / Updated: Jan 15 2023, 01:17 PM IST
15
TRP में नंबर वन है ये सीरियल, जानें टॉप-5 में किन-किन शोज को मिली जगह

नंबर 1 - अनुपमा
कास्ट- रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा
चैनल- स्टार प्लस

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) 2023 के पहले हफ्ते में नंबर वन की पोजिशन पर रहा। इसके साथ ही इस सीरियल को 3.0 रेटिंग भी मिली। सीरियल में इन दिनों अनुपमा और अनुज कपाड़िया का रोमांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न भी लोगों को शो में बांधे रखने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि अनुपमा 13 जुलाई, 2020 से शुरू हुआ है। इसे 30 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। 

25

नंबर 2 - गुम है किसी के प्यार में
कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा
चैनल- स्टार प्लस​​​​ 

गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein)
2023 के पहले हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर काबिज है। नील भट्ट और आयशा सिंह के सीरियल को इस हफ्ते 2.8 रेटिंग मिली है। शो में फिलहाल दिखाया जा रहा है कि कैसे विराट सई से विनायक का सच छुपाने की कोशिश कर रहा है।

35

नंबर 3 - ये रिश्ता क्या कहलाता है
कास्ट- प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा, जय सोनी
चैनल- स्टार प्लस​​​​ 

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) 2023 के पहले हफ्ते की टीआरपी में तीसरे नंबर पर है। सीरियल में लीप आने के बाद अब अक्षरा और अभिमन्यु अलग-अलग लाइफ जी रहे हैं। सीरियल को इस हफ्ते 2.5 रेटिंग मिली है। बता दें कि इस सीरियल की शुरुआत 12 जनवरी, 2009 को हुई थी। 
 

45

नंबर 4 - इमली
कास्ट- मेघा चक्रवर्ती, करन वोहरा, मयूरी देशमुख
चैनल- स्टार प्लस

मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा स्टारर 'इमली' 2023 के पहले हफ्ते की टीआरपी में चौथे नंबर पर है। सीरियल में मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। इस हफ्ते सीरियल को 2.4 रेटिंग मिली है।

55

नंबर 5 - फालतू 
कास्ट - निहारिका चौकसे, आकाश आहूजा, महेश ठाकुर, राखी टंडन 
चैनल - स्टार प्लस

निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा स्टारर टीवी सीरियल 'फालतू' 2023 के पहले हफ्ते की टीआरपी में 5वीं पोजिशन पर है। शो को 2.2 रेटिंग भी मिली है। बता दें कि यह सीरियल 2 नवंबर, 2022 से शुरू हुआ। अब तक इसके 69 एपिसोड हो चुके हैं। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story

जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos