19 की उम्र में मिथुन संग रोमांस कर चुकी 'अनुपमा', 27 साल पहले किया था इस मूवी में काम 7 PHOTOS

Published : Jan 11, 2023, 01:35 PM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 03:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों जमकर लाइमलाइट बंटोर रहा है। सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बीच कुछ रोमांटिक सीक्वंस देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं दोनों के बीच इंटीमेट सीन भी दिखाएं जाएंगे, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। सीरियल में लीड रोल प्ले कर रही रूपाली गांगुली के बारे में यह बात सभी जानते है कि उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है, लेकिन कम ही लोगों को पता हैं कि वह फिल्मों में भी काम कर चुकी है। कुछ फिल्मों में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया तो एक फिल्म में वह मिथुन चक्रवर्ती  (Mithun Chakraborty) के साथ रोमांस भी करती नजर आईं। नीचे पढ़ें किसी फिल्म में किया था टीवी की अनुपमा ने काम और जानें उनके करियर के बारे में...

PREV
17
19 की उम्र में मिथुन संग रोमांस कर चुकी 'अनुपमा', 27 साल पहले किया था इस मूवी में काम 7 PHOTOS

आपको बता दें कि करीब 27 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम अंगार था। इस फिल्म में रूपाली गांगुली ने लीड रोल प्ले किया था। 1996 में आई इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लीड एक्टर थे। 

27

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म अंगार को रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में रूपाली ने गुलाबी नाम की लड़की रोल प्ले किया था।

37

रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह फिल्म अंगार में काम कर रही थी तो शूटिंग सेट पर उन्हें उनके पापा और मिथुन चक्रवर्ती जमकर डांट लगाते थे। 

47

आपको बता दें कि महज 4 साल की उम्र में रूपाली गांगुली ने बॉलीवुड में कदम रख दिया था। उनकी पहली फिल्म साहेब थी जो 1985 में आई थी। फिल्म में अमृता सिंह, अनिल कपूर और राखी लीड रोल में थे। 

57

रूपाली गांगुली ने कुछ और फिल्मों में भी बाल कलाकार के तौर पर काम किया। उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे दिल है मानता नहीं, संजीवनी, काव्यांजलि, यस बॉस, बा बहू और बेबी, कहानी घर घर की, आपकी अंतरा आदि।

67

वैसे, तो टीवी सीरियल अनुपमा में गौरव खन्ना उनके पति का किरदार निभा रहे है। लेकिन उनके रियल पति है बिजनेसमैन अश्विन वर्मा। कपल की शादी 2013 में हुई थी। 

77

रूपाली गांगुली के पति अश्विन मुंबई के फेमस बिजनेसमैन हैं। वो एक क्रिएटिव कंपनी न्यूयॉर्क लाइव आइडियाज कॉर्पोरेशन के मालिक हैं। ये कंपनी प्रोडक्शन हाउस सर्विस भी प्रोवाइड करती है। 

 

ये भी पढ़ें
7 PHOTOS में देखें बिना ब्रा-खुली जैकेट में नम्रता मल्ला का SEXY शूट

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थलापति विजय ने 10 साल में की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

Recommended Stories