शैलेन्द्र मिश्रा ने यह भी कहा कि तुनिशा ने अपनी समस्या के बारे में अपने को-एक्टर पार्थ को बताया था, जो उनके अच्छे दोस्त भी थे। उन्होंने पार्थ को एक रस्सी भी दिखाई थी, जो कहीं ना कहीं यह इशारा करती है कि उनके मन में ख़ुदकुशी का ख्याल था। शीजान ने इस बात की भनक लगते हुए तुनिशा की फैमिली को इन्फॉर्म किया था। उन्होंने तुनिशा की मां से कहा था कि वे उनका ख्याल रखें। शीजान के वकील ने यह दावा भी किया कि तुनिशा कुछ ऐसी दवाइयां भी ले रही थीं, जो घातक थीं। उनके मुताबिक़, बिना डॉक्टर की सलाह के ये दवाइयां नहीं लेनी चाहिए।