TRP: नंबर वन से उतरने का नाम नहीं ले रहा मिथुन की बहू का शो, तारक मेहता हुआ टॉप-5 से बाहर

Published : Jan 30, 2021, 07:39 PM IST

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा (Madalsa) का टीवी सीरियल 'अनुपमा' TRP की रेस में अब भी टॉप पर काबिज है। BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा टीवी की तीसरे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस बार टॉप-5 में नए शोज ने बाजी मारी है। वहीं लंबे समय तक टॉप 2 में रहने वाला शो 'कुंडली भाग्य' खिसककर नीचे आ गया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो इस बार टॉप-5 में ही जगह नहीं बना पाया। जानते हैं इस बार टॉप-5 में किन-किन टीवी सीरियल को मिली जगह। 

PREV
17
TRP: नंबर वन से उतरने का नाम नहीं ले रहा मिथुन की बहू का शो, तारक मेहता हुआ टॉप-5 से बाहर

नंबर 1 - अनुपमा
राजन शाही का शो अनुपमा लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है। इसे 9061 इम्प्रेशन मिले हैं। शो में गृहिणी का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ये शो टीआरपी रेस में पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं। 

27

नंबर 2 - इमली
16 नवम्बर 2020 से शुरू हुए शो इमली को इस हफ्ते 7240 इम्प्रेशन मिले हैं। सिर्फ दो महीनों में ही ये शो दूसरा हाइएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। 

37

नंबर 3 - गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरी पायदान पर है। इस शो को 7068 इम्प्रेशन मिले हैं। शो में विराट चौहान की कहानी दिखाई जा रही है, जिसका किरदार नील भट्ट निभा रहे हैं। विराट पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) से प्यार करते हैं लेकिन मजबूरी में उन्हें शहीद की बेटी (आयशा सिंह) से शादी करनी पड़ती है। 

47

नंबर 4 - कुंडली भाग्य
कुंडली भाग्य इस हफ्ते नंबर 4 पर काबिज है। इस शो को 7000 इम्प्रेशन मिले हैं। लॉकडाउन से पहले यह नंबर वन शो था। हालांकि अब नए सीरियल आने की वजह से ये शो टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुका है। शो में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या लीड रोल में हैं। शो की टीआरपी में हर हफ्ते गिरावट देखने मिल रही हैं। 

57

नंबर 5 - कुमकुम भाग्य
कुछ हफ्ते पहले यह शो टॉप-5 से बाहर हो गया था और इसकी जगह तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने ले ली थी। हालांकि इस हफ्ते इसने वापसी की है। इस बार शो को 6288 इम्प्रेशन मिले हैं। शो में इन दिनों अभि और प्रज्ञा की कहानी दिखाई जा रही है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुई है। 

67

बिग बॉस को अब तक नहीं मिली जगह : 
बता दें कि पिछले सीजन में टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सलमान का शो बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं आ पाया है। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर तिकड़म लगा चुके हैं लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आ रहा है।

77

KBC भी टॉप-5 में पहुंचने को तरसा :
वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी इस बार दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया। जब से केबीसी का यह सीजन शुरू हुआ, तभी से यह टीआरपी के लिए जूझता रहा। हालांकि अब यह शो खत्म हो चुका है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories