नंबर 2 - इमली
16 नवम्बर 2020 से शुरू हुए शो इमली को इस हफ्ते 7240 इम्प्रेशन मिले हैं। सिर्फ दो महीनों में ही ये शो दूसरा हाइएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है।