5 महीने बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हो रही नट्टू काका की वापसी, इस दिन से शो में आएंगे नजर

Published : Jan 30, 2021, 06:33 PM IST

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta ka ooltah chashmah) के अहम किरदार नट्टू काका (Nattu Kaka) जल्द ही दोबारा दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक करीब 5 महीने बाद अब दोबारा टीवी पर वापसी कर रहे हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताय कि शो के मशहूर किरदार नट्टू काका एक बार फिर से लौट आए हैं। 

PREV
18
5 महीने बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हो रही नट्टू काका की वापसी, इस दिन से शो में आएंगे नजर

इस फोटो में घनश्याम नायक यानी नट्टू काका शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में मालव ने लिखा- 'वो पूरी टीम के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं नट्टू काका।'
 

28

मालव ने आगे लिखा- नट्टू काका की सबसे बड़ी बात ये है कि हम सब उनको और उनकी बातों को खुद से जोड़ पाते हैं। पगार कब बढ़ेगी सेठ जी। इस खबर के बाद लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। 

38

नट्टू काका का किरदार शो में काफी लंबे समय बाद वापसी करने वाला है। पहली बार घनश्याम को इस धारावाहिक में अगले शुक्रवार के एपिसोड में देखा जाएगा। बता दें कि घनश्याम नायक को उनकी गले की सर्जरी की वजह से लंबे समय तक टीवी से दूर रहना पड़ा। 

48

पिछले साल सितंबर में नट्टू काका के गले की सर्जरी हुई। सर्जरी कर डॉक्टरों ने 8 गांठ निकाली थीं। सर्जरी के बाद तीन दिन तक न तो वे कुछ बोल पाए और न ही कुछ खा पाए थे। करीब 13 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी।
 

58

घनश्याम नायक के बेटे विकास ने कहा था- जिसका हमें डर था वो उनके गले से निकाल दिया गया है, उनके फॉलोअप ट्रीटमेंट में भी हमें सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि वो बीमारी फिर नहीं आए। कैंसर का डर जरूर था लेकिन अब ये डर निकल गया है। 
 

68

इससे पहले, नट्टू काका ने बताया था कि शो के कई कलाकारों ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि वे मेरा सेट पर इंतजार कर रहे हैं। उन्हें डॉक्टर से एक महीने आराम की सलाह मिली है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता है कि मैं नवरात्रि तक शूटिंग के लिए लौट पाऊंगा। 

78

टीवी और बॉलीवुड एक्टर घनश्याम कई सालों से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा नाम तारक मेहता से मिला। कम ही लोग जानते हैं कि घनश्याम ने महज 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। वो नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम में नजर आए थे।

88

घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका के मुताबिक, शुरुआत में इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। इसीलिए उन्होंने वो दौर भी देखा है, जब उनको महज 3 रुपए के लिए 24 घंटे काम करना पड़ता था। वे अब तक 300 से ज्यादा फिल्में, 250 थिएटर शोज और 100 से ज्यादा टीवी सीरियल कर चुके हैं।

Recommended Stories