इसी तरह एक शख्स ने लताड़ लगाते हुए कहा- लानत है तुम पर अर्शी तुम मुसलमानों के नाम पर धब्बा हो, तुम को मुस्लिम हो ही नहीं। एक ने लिखा- आप तो मुस्लिम हो, हमारी बिरादरी की, फिर पूजा क्यों कर रही हो। एक अन्य ने लिखा- मुस्लिम होकर गणपति बप्पा उत्सव मना रही हो, तौबा कुछ चतो शरम करो अर्शी खान।