कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रकाश झा (Prakash Jha) के निर्देशन में बनी वेबसीरीज 'आश्रम चैप्टर 3' (Ashram Chapter 3) की स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो गई है। सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol), ईशा गुप्ता (Esha Gupta), अनुप्रिया गोयंका (Anupriya Goenka), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), अध्ययन सुमन, सचिन श्रॉफ और त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) की अहम भूमिका है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सीरीज के स्टार्स को कितनी फीस मिली है। नहीं तो जानने के लिए देखें नीचे की स्लाइड्स...

Gagan Gurjar | Published : Jun 4, 2022 12:23 PM IST / Updated: Jun 04 2022, 06:41 PM IST
18
कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

सीरीज में मुख्य रोल बॉबी देओल का है। निराला बाबा की भूमिका में पहले सीजन से ही लोग उन्हें काफी पसंद करते आ रहे हैं। उनकी फीस सबसे ज्यादा लगभग 1 करोड़ से लेकर 4 करोड़ रुपए तक आंकी जा रही है।

28

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का 'आश्रम 3' में महत्वपूर्ण रोल है। वे सोनिया नाम का किरदार निभा रही हैं और इसके लिए उनकी फीस 25 लाख से 2 करोड़ रुपए तक आंकी जा रही है। 

38

सीरीज में त्रिधा चौधरी ने बबिता नाम का किरदार निभाया है और इस रोल के लिए उन्हें तकरीबन 4-10 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। 

48

परमिंदर उर्फ़ पम्मी की भूमिका नज़र आ रहीं अदिति पहंकर की फीस को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें 12-20 लाख रुपए तक का भुगतान किया गया है।

58

सीरीज में डॉ. नताशा का रोल अनुप्रिया गोयंका ने किया है और रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस किरदार के लिए 8-15 लाख रुपए दिए गए हैं।

68

सीरीज में निराला बाबा के दोस्त के रोल में चंदन रॉय सान्याल सबको खूब पसंद आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी फीस करीब 15-25 लाख रुपए है।

78

'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों में नज़र आए दर्शन कुमार 'आश्रम 3' में एसआई उजागर सिंह के रोल में दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि उन्हें इस भूमिका के लिए 15-25 लाख रुपए दिए गए हैं। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos