जब तलाकशुदा एक्ट्रेस को इस शख्स ने कर दिया था 'I Love You' कहने को मजबूर, इतने साल बाद हो पाई शादी

Published : Sep 20, 2020, 01:38 PM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई. हर कोई यह देखकर आज भी हैरान होता है कि आखिर रेणुका शहाणे (renuka shahane) का दिल बॉलीवुड के विलेन यानी आशुतोष राणा (ashutosh rana) पर कैसे आ गया। इसका खुलासा रविवार को हुआ। दरअसल, रेणुका और आशुतोष द कपिल शर्मा शो (the kapil sharma show) में पहुंचे, जहां दोनों ने न सिर्फ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया बल्कि कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए। ये एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट हुआ। आशुतोष से शादी करने से पहले रेणुका की एक बार शादी हो चुकी थी। उनकी पहली शादी मराठी थिएटर राइटर और डायरेक्टर विजय केंकरे से हुई थी। लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और तलाक हो गया। इसके बाद रेणुका की जिंदगी में आशुतोष आए, लेकिन यह एंट्री कैसे और कब हुई, यह बड़ा ही मजेदार किस्सा है।

PREV
19
जब तलाकशुदा एक्ट्रेस को इस शख्स ने कर दिया था 'I Love You' कहने को मजबूर, इतने साल बाद हो पाई शादी

आशुतोष ने 19 साल पहले रेणुका से शादी की थी। हालांकि, रेणुका से शादी करना आसान नहीं था। इसकी वजह ये थी कि वे तलाकशुदा थी और दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं थी। 

29

लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि रेणुका को मजबूर कर देंगे कि वे उन्हें आई लव यू बोलें और ऐसा ही हुआ। 
 

39

कपल की पहली मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इनकी मुलाकात सिंगर राजेश्वरी सचदेव ने कराई थी। 

49

आशुतोष तो रेणुका के बारे में थोड़ा-बहुत जानते थे, लेकिन रेणुका उनसे पूरी तरह अंजान थीं। पहली ही मुलाकात में रेणुका को देखते ही आशुतोष को प्यार हो गया था। 

59

उन्होंने बताया- मैंने ठान लिया था कि मैं रेणुका को आई लव यू कहने को मजबूर कर दू्ंगा। वे गोवा में शूटिंग कर रही थी तो मैंने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई। इस कविता में मैंने इकरार, इनकार, खामोशी, खालीपन और झुकी निगाहें... सबकुछ लिखा था। इस कविता को सुनने के बाद उन्होंने मुझे आई लव यू कह दिया था। ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गया था। 

69

रेणुका ने पहली शादी मराठी थिएटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी, लेकिन ये नहीं चली। ऐसे में उनके मन में शादी को लेकर कुछ संदेह था। उनकी मां भी उनकी शादी को लेकर थोड़ी असमंजस में थीं।

79

हालांकि, मुलाकात के करीब 2 साल बाद दोनों ने शादी की। आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।
 

89

आशुतोष ने बताया- मैं और रेणुका एकदम विपरीत है। वो शहरी है और मैं ग्रामीण हूं। वे हर काम में एकदम पंक्चुअल है और मैं बेतरतीब हूं। वो रात 10 बजे के बाद किसी का फोन तक नहीं उठाती और मेरा तो दिन ही रात 10 बजे शुरू होता है। मुझे कविताएं बेहद पसंद है लेकिन रेणुका कविताएं पसंद नहीं करती हैं।

99

अपने दोनों बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र के साथ आशुतोष और रेणुका।

Recommended Stories