Published : Dec 29, 2019, 01:03 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:25 PM IST
मुंबई. सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस माही विज की 4 महीने की बेटी की कुछ और नई फोटोज सामने आईं हैं। इन फोटोज में माही की बेटी मम्मी-पापा के साथ आराम करती तो एक अन्य फोटो में भाई-बहन के साथ सोती नजर आ रही हैं। बता दें कि माही के पति एक्टर जय भानुशाली ने 25 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। पत्नी माही ने क्रिसमस के साथ ही पति का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। दरअसल, माही ने पति के बर्थडे पर बेटी तारा की फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ ही माही ने पहली बार बेटी का चेहरा दिखाया है।
बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी खास और यादगार बना दिया है। तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे।
25
माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
35
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था।
45
माही ने बेटी की जो फोटो शेयर की है, उसमें तारा फ्रॉक में सोती नजर आ रही हैं। तारा ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा है, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
55
शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"