व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं 'बालिका वधू' की 74 साल की दादी सा, जूझ रहीं इस गंभीर बीमारी से

मुंबई/नई दिल्ली। 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयाजित किए गए। कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान 74 साल की एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को फिल्म 'बधाई हो' में दादी का यादगार रोल निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। सुरेखा सीकरी जब व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो उन्हें सम्मान देने के लिए लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। अवॉर्ड मिलने के बाद सुरेखा ने कहा- ''मैं दिल से बहुत खुश हूं और यह खुशी दोस्तों और परिवारवालों के साथ मिलकर बांटूंगी।'' 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2019 10:19 AM IST
16
व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं 'बालिका वधू' की 74 साल की दादी सा, जूझ रहीं इस गंभीर बीमारी से
इस वजह से व्हीलचेयर पर हैं सुरेखा सीकरी : एक इंटरव्यू में सुरेखा सीकरी ने बताया था कि उन्हें 10 महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसकी वजह से वो काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं। दरअसल, महाबलेश्वर में शूटिंग के दौरान सुरेखा बाथरुम में फिसल गई थीं, जिसकी वजह से उनका सिर दीवार से टकरा गया था। इसके बाद वो काम करने की हालत में नहीं थीं। हालांकि डॉक्टर ने कहा था कि वो कुछ महीनों में ठीक हो जाएंगी।
26
ऑनस्क्रीन पोते ने दी बधाई : दादी सा यानी सुरेखा सीकरी को उनके ऑनस्क्रीन पोते जगदीश उर्फ शशांक व्यास ने बधाई दी है। शशांक व्यास सीरियल 'बालिका वधू' में सुरेखा सीकरी के ऑनस्क्रीन पोते जग्या का किरदार निभा चुके हैं। बता दें कि सुरेखा सीकरी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट हैं। उन्हें 1989 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
36
कौन हैं सुरेखा सीकरी : सुरेखा सीकरी को लोग पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' में दादी सा के किरदार के लिए भी जानते हैं। सुरेखा ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर तीन नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। 'बधाई हो' से पहले वो 1988 में फिल्म 'तमस' और 1995 में 'मम्मो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस से नवाजी जा चुकी हैं।
46
इन सीरियल में भी किया काम : फिल्मों के साथ ही सुरेखा सीकरी ने 'एक था राजा एक थी रानी', 'सांझा चूल्हा', 'सात फेरे : सलोनी का सफर', 'बनेगी अपनी बात', 'जस्ट मोहबब्त', 'बालिका वधू' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
56
सुरेखा सीकरी की प्रमुख फिल्में : सुरेखा सीकरी को किस्सा कुर्सी का, सलीम लंगड़े पे मत रो, लिटिल बुद्धा, नसीम, सरदारी बेगम, सरफरोश, दिल्लगी, हरी-भरी, जुबैदा, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, रेनकोट, रघु रोमियो, हमको दीवाना कर गए और देव डी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
66
'बालिका वधू' में दादी सा के किरदार में सुरेखा सीकरी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos