फिल्मों की बात करें तो कीकू डरना मना है, फिर हेराफेरी, धमाल, रेस, रोडसाइड रोमियो, नो प्रॉब्लम, हैप्पी न्यू ईयर, बू सबकी फटेगी, जवानी जानेमन और अंग्रेजी मीडियम में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो हातिम, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, भागो केके आया, भूतवाला सीरियल और झलक दिखला जा सीजन 7 में भी नजर आ चुके हैं।