तपते रेगिस्तान में TV की नागिन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, एक बोला- पता नहीं जी कौन सा नशा करती है

Published : Apr 11, 2021, 05:30 PM IST

मुंबई। टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ग्लैमरस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो तपते हुए रेगिस्तान में पोज देती नजर आ रही हैं। इन फोटोज में मौनी लाइट ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो रेत के कलर से काफी मैच कर रही है। अपने आउटफिट को मैच करते हुए मौनी ने हल्का मेकअप भी किया है। मौनी की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर जहां उनके फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनका मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें मौनी अपनी दोस्त के साथ दुबई में पिकनिक मनाने निकली हैं। 

PREV
19
तपते रेगिस्तान में TV की नागिन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, एक बोला- पता नहीं जी कौन सा नशा करती है

टीवी एक्ट्रेस आश्का गोराडिया ने मौनी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए हार्ट वाले इमोजी बनाए। वहीं, एक और शख्स ने फायर का इमोजी बनाते हुए लिखा- आग लगा दी। मौनी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक अन्य शख्स ने लिखा- पता नहीं जी कौन-सा नशा करती है?
 

29

बता दें कि इससे पहले फरवरी में मौनी मुंबई में अपनी डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान मौनी ब्लैक ड्रेस में बेहद छरहरी नजर आ रही थीं। मौनी ने अपने बालों को ओपन कर रखा था और ब्लैक गॉगल में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि मौनी का ये लुक देखकर काफी लोगों ने उनकी तारीफ की। 

39

जहां कुछ लोगों ने मौनी की तारीफ की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए। एक शख्स ने मौनी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- प्लास्टिक बैन करो। मौनी का लुक देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बहन कुछ खाया कर। वहीं एक शख्स ने कहा- ये तो एक फूंक में उड जाएगी। बता दें कि मौनी रॉय को उनके जीरो फिगर के लिए जाना जाता है।

49

बता दें कि मौनी रॉय को पहचान टीवी सीरियल 'देवों के देव...महादेव' से मिली थी। इसमें मौनी ने माता सती का रोल निभाया था। वहीं सीरयल में उनके साथ मोहित रैना ने भी काम किया था। कहा जाता है कि इसी शो के सेट पर मोहित और मौनी का अफेयर शुरू हो गया था।

59

कुछ साल तक अफेयर के बाद 2018 में मौनी और मोहित रैना का ब्रेकअप हो गया था। एक इंटरव्यू में मौनी ने खुद कहा था- मैं अकेली हूं और लंबे समय से ऐसे ही रह रही हूं। मोहित और मैं अब दोस्त नहीं हैं और हमारे बीच अब कुछ भी नहीं है। मौनी की इस बात से साफ हो गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

69

मोहित रैना से पहले मौनी का टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा से भी अफेयर था। गौरव चोपड़ा का नारायणी शास्त्री से ब्रेकअप होने के बाद वो मौनी के नजदीक आए थे। नारायणी से अलगाव के बाद गौरव और मौनी टीवी शो 'पति पत्नी और वो' में दिखाई दिए। हालांकि, कुछ साल बाद गौरव और मौनी भी अलग हो गए।

79

28 सितंबर 1985 को कूच बिहार (वेस्ट बंगाल) में जन्मी मौनी ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, कूच बिहार से की है। इसके बाद दिल्ली आईं और मिरांडा हाउस से इंग्लिश लिटरेचर से ग्रैजुएशन का प्लान बनाया। मौनी के पेंरेट्स चाहते थे कि वो जर्नलिस्ट बनें ना कि एक्ट्रेस।

89

पेंरेट्स की बात मानकर मौनी ने दिल्ली के जामिया-मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन भी ले लिया। हालांकि बाद में मौनी बीच में ही पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग के फील्ड में किस्मत आजमाने मुंबई आ गईं।

99

मौनी रॉय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'दो सहेलियां', 'देवों के देव महादेव', 'नागिन', 'नागिन 2', 'मेरी आशिकी तुमसे ही', 'झलक दिखला जा 7', 'टशन ए इश्क', 'झलक दिखला जा 9', 'लिप सिंग बैटल' और 'एंटरटेनमेंट की रात' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में भी नजर आ चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories