'बड़े अच्छे लगते हैं' की सीधी सादी प्रिया का यह अवतार देखते रह गए लोग, पति से पूछा- क्या यह वल्गैरिटी नहीं है?

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों पॉपुलर टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) में सीधी-सादी प्रिया राम कपूर का किरदार निभा रहीं दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी को एक साल हो चुका है। 27 साल की दिशा अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के लिए पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ यूके में हैं। 16 जुलाई को कपल ने न केवल अपनी शादी की पहली सालगिरह का जश्न मनाया, बल्कि राहुल ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में कहीं दिशा को राहुल वैद्य को Kiss करते तो कभी उनके गाल को काटते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें विवाह की वर्षगांठ की बधाई दे रहे हैं और कपल की तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे वल्गैरिटी बताया है। देखिए दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी की सालगिरह के जश्न की तस्वीरें और जानिए सोशल मीडिया यूजर्स ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए....

Gagan Gurjar | undefined | Published : Jul 17, 2022 12:05 PM
15
'बड़े अच्छे लगते हैं' की सीधी सादी प्रिया का यह अवतार देखते रह गए लोग, पति से पूछा- क्या यह वल्गैरिटी नहीं है?

राहुल वैद्य ने दिशा को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, "शादी की सालगिरह मुबारक हो माय लव। एक साल बहुत तेजी से बीत गया। मैं तुम्हे अपनने जीवन साथी के रूप में पाकर बहुत धन्य हूं।"

25

राहुल ने आगे लिखा है, "वाकई मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हे ही अगले सात जनम के लिए चाहता हूं। हालांकि, यह घिसा-पिटा सा लगता है। तुम्हारी अंदर की खूबसूरती मेरी चमक बढ़ा देती है। आई लव यू वाइफी। कई और वर्षों की हंसी-ख़ुशी और प्यारे पलों के लिए हम साथ हैं।" इसके साथ राहुल ने DisHul को हैशटैग किया है, जो अंग्रेजी में दिशा के पहले तीन लेटर्स और राहुल के आखिरी तीन लेटर्स को मिलाकर बनाया गया साझा नाम है। 

35

राहुल और दिशा की रोमांटिक तस्वीरों पर कमेंट करते हुए टीवी इंडस्ट्री से श्वेता तिवारी, मौनी रॉय, भारती सिंह, दिव्यंका त्रिपाठी, अली गोनी, राखी सावंत, एजाज खान, विशाल सिंह, आरती छाबड़िया और जैसमिन भसीन समेत कई एक्टर-एक्ट्रेसेस ने उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी है।

Related Articles

45

राहुल और दिशा के फैन्स ने भी उन्हें शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद दी है और कपल के बीच की केमिस्ट्री की तारीफ़ की है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ओफ्फो...मैं मर जावां।" एक यूजर ने लिखा है, "बस अब  जेलसी फील हो रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई। प्रेम और विश्वास की है ये कमाई। भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें। आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।" एक यूजर ने राहुल वैद्य को उर्फी जावेद पर किया गया उनका कमेंट याद दिलाते हुए पूछा है, "ये वल्गैरिटी नहीं है भैया, जो कुछ समय पहले ज्ञान पेल रहे थे तुम।" बता दें कि कुछ समय पहले राहुल वैद्य ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेन्स को वल्गैरिटी बताया था और कहा था कि आने वाले समय में लोग फैशन के नाम पर न्यूडिटी पोस्ट करने लगेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

55

राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रहे हैं और देश के जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 16 जुलाई 2021 को टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी की थी, जिन्हें उन्होंने उनके 'बिग बॉस 14' के अपीयरेंस के दौरान प्रपोज किया था। गौरतलब है कि कि राहुल 'बिग बॉस' के 14वें सीजन के कंटेस्टेंट भी रहे हैं।

और पढ़ें...

बॉलीवुड की इन 9 एक्ट्रेस ने कपड़ों की तरह बदले बॉयफ्रेंड! किसी का 12 तो किसी का 10 लोगों से जुड़ा नाम

पैसे से पैसा बना रहीं प्रियंका चोपड़ा, इन 7 कंपनियों में किया है तगड़ा INVESTMENT

उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ब्रा कि हो गईं Oops Moment का शिकार, लोग बोले- इससे अच्छा तो पोर्न वीडियो बनाने लगो

कौन हैं वो दो सगे भाई, जिनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं सारा अली खान और जान्हवी कपूर?

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos