कौन हैं वो दो सगे भाई, जिनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं सारा अली खान और जान्हवी कपूर?
एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने दो सगे भाइयों को डेट किया है। दोनों एक्ट्रेस के बारे में यह खुलासा 'कॉफ़ी विद करन 7' के दूसरे एपिसोड के दौरान तब हुआ, जब वे यहां मेहमान बनकर पहुंची थी। शो के दौरान जब दोनों एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की बात छिड़ी तो करन जौहर ने यह कहकर हैरान कर दिया कि सारा और जान्हवी ने दो सगे भाइयों को डेट किया है। पढ़िए क्या कहा करन ने और आख्हिर कौन हैं वो दोनों भाई...

एपिसोड के दौरान करन जौहर ने कहा, "मैं महामारी के दौर से पहले ले जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आज आप दोनों की दोस्ती किस लेवल की है। लेकिन मुझे याद है कि आप दोनों ने दो सगे भाइयों को डेट किया है।"
नेशनल टीवी पर करन जौहर द्वारा अपने रिलेशनशिप की जानकारी का खुलासा देखकर सारा और जान्हवी हैरान रह गईं। जब सारा ने जान्हवी से पूछा कि क्या वे जानती थीं कि करन ऐसा कुछ करने जा रहे हैं? जवाब में जान्हवी ने कहा, "मुझे नहीं पता था।"
करन ने आगे कहा, "मेरा मतलब है कि यह अतीत था। तुम दोनों ने दो भाइयों को डेट किया है और हम तीनों के बीच समानता यह है कि वे दोनों मेरी बिल्डिंग में ही रहते थे।"
करन जौहर के इस खुलासे के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर वो दोनों सगे भाई कौन हैं। कई लोगों का मानना है कि वे दोनों भाई वीर पहरिया और शिखर पहरिया हैं। दोनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं। सारा वीर पहरिया की गर्लफ्रेंड रही हैं और जान्हवी ने शिखर पहरिया को डेट किया है।
एक बातचीत में सारा ने वीर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए कहा था, "वह इकलौता लड़का है, जिसे मैंने डेट किया है। मेरी जिंदगी में कोई और बॉयफ्रेंड नहीं रहा।" सारा ने यह भी कहा था कि वीर ने उनका दिल नहीं तोड़ा था। बताया जाता है कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले सारा वीर की गर्लफ्रेंड रही हैं।
बात जान्हवी की करें तो उन्होंने कभी शिखर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है। लेकिन कहा जाता है कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले जान्हवी शिखर को डेट कर रही थीं। वीर और शिखर बाद में पढ़ाई के लिए लंदन चले गए थे।
और पढ़ें...
ललित मोदी से पहले इन 6 बिजनेसमैन की गर्लफ्रेंड रहीं सुष्मिता सेन, एक तो उम्र में 14 साल छोटा है
बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसने हिला दी थी इंदिरा गांधी की सरकार, बड़े बेटे को हो गई थी दो साल की जेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।