बेटे के पैदा होते ही डॉक्टर्स बोले फौरन ये अस्पताल छोड़ दो, एक्टर ने सुनाया डरावना एक्सपीरियंस

Published : Apr 09, 2020, 02:06 PM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' के एक्टर रुसलान मुमताज की पत्नी निराली ने पिछले महीने 26 मार्च को बेटे को जन्म दिया था। उस वक्त कोरोना की दहशत के बीच लॉकडाउन जारी था। पहली बार माता-पिता बनने पर कपल बेहद खुश था, लेकिन इसी दौरान अस्पताल में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं, जिससे दोनों अब तक सदमे में हैं। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में रुसलान ने उस डरावने अनुभव को शेयर किया है। दरअसल, ये वाकया तब हुआ जब बेटे की पैदाइश के बाद डॉक्टरों ने रुसलान मुमताज को फौरन अस्पताल छोड़ने के लिए कह दिया। 

PREV
110
बेटे के पैदा होते ही डॉक्टर्स बोले फौरन ये अस्पताल छोड़ दो, एक्टर ने सुनाया डरावना एक्सपीरियंस
रुसलान के मुताबिक, जिस अस्पताल में मेरे बेटे का जन्म हुआ, वहां के एक डॉक्टर की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी। ऐसे में हमें जल्द से जल्द अस्पताल छोड़ने को कहा गया।
210
आनन-फानन में हमारे पास न तो कोई नैनी थी और न ही कोई सलाह देने वाला था कि बेबी को कैसे रखना है। फिर मेरे पेरेंट्स ने कहा कि मैं एक दाई रख लूं। वो बच्चों की देखभाल करने में माहिर होती हैं।
310
हालांकि ऐसा करने से बच्चे को कोरोना वायरस इन्फेक्शन का खतरा भी हो सकता था। फिर हम बच्चे को घर ले आए। उसने 14 घंटे तक दूध भी नहीं पिया। रात में 12 बजे बच्चा उठा। हमने ऑनलाइन देखा कि कैसे बच्चे को कपड़ों से ढंकना है ताकि उसे ठंड न लगे।
410
कुछ देर बाद जब हमने बच्चे को छुआ तो वो हिल भी नहीं रहा था। ये देख हम परेशान हो गए। हालांकि कुछ देर बाद उसमें हलचल हुई तो हमने राहत की सांस ली।
510
बता दें कि बेटे के जन्म पर रुसलान ने लिखा था- मुझे लगता है कि जब भी दुनिया पर कोई संकट मंडराता है तो ऐसे वक्त में पैदा हुए बच्चे किसी वजह से ही जन्म लेते हैं। मुझे लगता है कि मेरा छोटा बच्चा एक सुपर हीरो है, जो मुश्किल समय में इस दुनिया में आया है।''
610
रुसलान ने सीरियल 'कहता है दिल जी ले जरा' से टेलीविजन में कदम रखा था। मगर पॉपुलैरिटी बालिका वधू से मिली। इसमें उन्हें एनआरआई कृष के रोल में देखा गया था।
710
रुसलान की वाइफ निराली एक फर्म में वेल्थ मैनेजर हैं। रुसलान मुमताज और निराली की पहली मुलाकात श्यामक डावर की डांस क्लास में हुई थी।
810
बता दें कि रुसलान एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं। अंजना ने धड़कन, क्रोध, साजन, फूल और कांटे जैसी फिल्मों में काम किया है।
910
रुसलान और निराली ने 2 मार्च, 2014 को गुजराती स्टाइल में शादी की थी। इसमें रुसलान के बेस्ट फ्रेंड नकुल मेहता और ऋत्विक धंजानी भी पहुंचे थे।
1010
रुसलान ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में रिलीज फिल्म 'मेरा पहला पहला प्यार' से की थी। रुसलान ने तेरे संग, जाने कहां से आई है, डेंजरस इश्क, आई डोंट लव यू, मस्तांग मामा, रोमिया इडियट जटनी जूलिएट और खेल तो अब शुरू होगा जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories