शादी के 7 साल बाद मां बनी 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस, इस वजह से छोड़नी पड़ी TV इंडस्ट्री

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में गौरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फारुकी मां बन गई हैं। अंजुम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 28 अगस्त को बेटी को जन्म दिया है। हालांकि अंजुम ने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, दुनिया में तुम्हारा स्वागत है लिटिल गर्ल। मेरी बेटी हानेया सैय्यद से मिलें। अंजुम ने जैसे ही यह खुशखबरी शेयर की, फैंस की तरफ से उन्हें बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 2:18 PM
17
शादी के 7 साल बाद मां बनी 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस, इस वजह से छोड़नी पड़ी TV इंडस्ट्री

बता दें कि अंजुम ने 7 साल पहले 2013 में साकिब सैय्यद से अरेंज मैरिज की थी। उनके पति मर्चेंट नेवी में काम करते हैं। शादी के बाद अंजुम ने घर की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। 

27

अंजुम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केक की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं। इन केक का इंतजाम अंजुम के पेरेंट्स ने बिटिया के स्वागत के लिए की थी।

37

अंजुम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आज भी कैमरे को मिस करती हैं लेकिन शादी के बाद डेली सोप में काम करना उनके लिए मुमकिन नहीं था। 

47

बता दें कि 'बालिक वधू' में अंजुम ने जगत (जगिया) की दूसरी पत्नी गौरी का रोल निभाया था। लंबे समय से वो बड़े पर्दे से दूर हैं और अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। उनका अपना फूड चैनल भी है।

57

अंजुम सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 21 हजार फॉलोअर्स हैं।

67

अंजुम फारुकी ने बालिका वधू के अलावा 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन' और 'कॉमेडी सर्कस का नया दौर' जैसे शोज में भी काम किया है। 

77

टीवी एक्ट्रेस अंजुम फारुकी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos