ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकी है 'बेहद' की एक्ट्रेस, बिपाशा के पति की दूसरी पत्नी बनी लेकिन..

मुंबई। टीवी सीरियल 'बेहद' में माया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट 35 साल की हो गई हैं। 30 मई, 1985 को मुंबई में जन्मी जेनिफर ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। जेनिफर ने 1985 में आई आमिर और मनीषा कोइराला की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से करियर की शुरुआत की थी। जेनिफर ने जब पहली बार कैमरा फेस किया तो वो महज 10 साल की थीं। 

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2020 9:14 PM / Updated: May 31 2020, 12:34 PM IST
18
ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकी है 'बेहद' की एक्ट्रेस, बिपाशा के पति की दूसरी पत्नी बनी लेकिन..

इतना ही नहीं जेनिफर ने 2003 में आई ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कुछ ना कहो' में भी काम किया है। बता दें कि कुछ ना कहो फिल्म की शूटिंग के दौरान जेनिफर महज 17 साल की थीं। 

28

फिल्म 'कुछ ना कहो' में जेनिफर ने टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक की बहन और अभिषेक बच्चन की कजिन का रोल प्ले किया था। 

38

बता दें कि जेनिफर बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ हैं। दोनों ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में साथ काम किया था और यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों ने अप्रैल 2012 में शादी की थी। 

48

हालांकि इनकी शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। करण के एग्रेसिव और फ्लर्ट रवैये के कारण दोनों में झगड़े होने लगे। आखिरकार दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया। जेनिफर से तलाक लेने के बाद करन ने बिपाशा से शादी कर ली।

58

'सरस्वतीचंद्र' में काम कर चुके एक्टर गौतम रोडे से कभी जेनिफर का अफेयर था। दरअसल दोनों ने 2013 में टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' में काम करना शुरु किया था। 

68

था। इसी बीच इनकी दोस्ती हुई और दोनों को कई बार शूटिंग के बाद भी साथ-साथ देखा जाने लगा था। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला।

78

बता दें कि जेनिफर ने पहला टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' और फिर 'कुसुम' किया था। उन्होंने 'संगम', 'दिल मिल गए', 'सरस्वती चंद्र', कसौटी जिंदगी की, कॉमेडी सर्कस, 'क्या होगा निम्मो का', 'कहीं तो है', 'दिल मिल गए', बेपनाह और सिलसिला बदलते रिश्तों का में काम किया है। 

88

जेनिफर विंगेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos