बता दें कि जेनिफर ने पहला टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' और फिर 'कुसुम' किया था। उन्होंने 'संगम', 'दिल मिल गए', 'सरस्वती चंद्र', कसौटी जिंदगी की, कॉमेडी सर्कस, 'क्या होगा निम्मो का', 'कहीं तो है', 'दिल मिल गए', बेपनाह और सिलसिला बदलते रिश्तों का में काम किया है।