खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं 'भाबीजी घर..' के तिवारी जी की बेटी, इस फील्ड में कमा रही नाम

Published : Jun 16, 2021, 10:53 AM IST

मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो भाबीजी घर पर है  (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मनमोहन तिवारी का रोल प्ले कर रहे रोहिताश गौर (Rohitashv Gour) को तो सभी जानते हैं। इस शो की वजह से वे घर-घर में फेमस हैं। लेकिन रोहिताश की बेटी गीती गौर (Giti Gour) के बारे में कम ही लोग जानते हैं। गीती बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। इतना ही नहीं वे दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है। इन दिनों गीती की कई फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कई बोल्ड और सिजलिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। नीचे देखें भाबीजी घर पर है के तिवारी जी की  रियल लाइफ बेटी की ग्लैमरस फोटोज...

PREV
17
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं 'भाबीजी घर..' के तिवारी जी की बेटी, इस फील्ड में कमा रही नाम

गीती गौर ने हाल ही में ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। इस शूट की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। बता दें कि उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है।

27

गीती बेहतरीन डांसर हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो भी शेयर करती हैं। उनके पापा रोहिताश भी कभी-कभी बेटी को डांस वीडियो में ज्वाइन करते हैं।

37

गीती बेहद खूबसूरत है। उनका स्लीक फिगर और शार्प फेस बिल्कुल उनकी मां की तरह ही है। गीति की मां और रोहिताश की पत्नी एक रिसर्च स्कॉलर हैं।

47

बता दें कि गीती एक मॉडल है और तेजी से मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बना रही है। 2019 में टाइम्स फ्रेश फेस में सेकंड रनर अप का खिताब मिला था। 

57

रोहिताश की दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत हैं और डांस में दोनों की ही रुचि है। उनकी छोटी बेटी का नाम संगीति गौर है। 

67

रोहताश की बेटी ही नहीं उनकी पत्नी भी काफी ब्यूटीफुल हैं। उनकी रियल लाइफ पार्टनर का नाम रेखा गौर है। भले ही रेखा फिल्मों या टीवी शोज में एक्टिंग नहीं करती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी फनी और डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

77

रेखा के कई ऐसे ही वीडियोज रोहताश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इन वीडियोज में देख सकते हैं कि वह एक्टिंग के मामले में पति को बराबर की टक्कर देती हैं। 

Recommended Stories