गोवा में वेकेशन मना रही 'निमकी मुखिया', कभी मस्ती के मूड में तो कभी बिकिनी में आईं नजर

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो निमकी मुखिया की एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग अपने काम से वक्त निकालकर गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। हॉलिड एन्जॉय करते उन्होंने कई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कुछ फोटोज में भूमिका रेड कलर की बिकिनी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं वहीं कुछ फोटोज में वे सड़क पर मस्ती के मूड में दिख रही हैं। एक फोटो पर बूमिका ने कैप्शन लिखा-'Lock me in the sunshine ☀️'. एक फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Being my own kinda chubby 😄'. आपको बता दें कि भूमिका एक कोरियोग्राफर के साथ रिलेशनशिप में थी। 5 साल डेटिंग के बाद दोनों ने लगाई भी की थी लेकिन रिश्ता टूट गया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 4:16 PM
15
गोवा में वेकेशन मना रही 'निमकी मुखिया', कभी मस्ती के मूड में तो कभी बिकिनी में आईं नजर
एक्ट्रेस ने फरवरी 2018 में सीक्रेटली लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अमित सिंह गोसाई उर्फ कीथ से सगाई की थी। लेकिन सालभर में भूमिका गुरंग की इंगेजमेंट टूट गई है। सगााई टूटने के बाद कीथ ने भूमिका की सभी फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी हैं।
25
सीक्रेटली की रोका सेरेमनी को लेकर भूमिका ने कहा था, "हां हमारा रोका हो गया है लेकिन हम अभी शादी नहीं कर रहे हैं। मैं और कीथ पिछले 5 सालों से साथ हैं। हमारे पेरेंट्स भी आपस में एक-दूसरे को जानते हैं। इसलिए शादी सीक्रेटली नहीं होगी। रोका हम सिर्फ फैमिली मेंबर्स के साथ करना चाहते थे इसलिए इसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे।"
35
भूमिका गुरुंग ने नवंबर 2018 में नई कार जीप कैंपस लिमिटेड एडिशन ली है जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। भूमिका न्यू कार लेने के बाद ब्वॉयफ्रेंड अमित सिंह गोसाई के साथ शोरूम पहुंची थीं। कार की डिलिवरी लेने के बाद दोनों ने साथ में फर्स्ट ड्राइव भी ली थी।

Related Articles

45
भूमिका मुंबई में घर लेने का प्लान कर रही हैं जिसे वे मॉम-डैड को गिफ्ट करना चाहती हैं।
55
रिलेशनशिप के दौरान बीच में भी 7 महीने तक कपल का ब्रेकअप हो गया था। बाद में अगस्त 2017 में भूमिका ने वापस से ब्वॉयफ्रेंड अमित सिंह गोसाई से पैचअप किया। इसका खुलासा खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर किया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos