पार्थ समथान
कसौटी जिंदगी 2 में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) को बिग बॉस 10 का ऑफर मिला था, लेकिन उन्हें इस बात का डर था कि विकास गुप्ता के साथ हुआ उनका विवाद फिर से लाइमलाइट में ना आ जाए। इसी डर से वह इस शो से दूर ही रहते है।