हिमांशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि 'उनके पिता ने एक बार उन्हें एक चुटकुला सुनाया और वो हंसते-हंसते लोटपोट हो गई थीं। उनके पिता ने वही चुटकुला उन्हें दोबारा सुनाया, इस बार वो थोड़ा हंसी। वो उन्हें कई बार वही चुटकुला सुनाते रहे और फिर वो इस पर हंसना छोड़ दिया। इसके बाद उनके पिता ने उन्हें समझाया कि इसी तरह तुम उस इंसान के लिए क्यों रोती रहती हो, जो तुम्हें बार-बार दुख देता है।'