11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड ने जैसे ही गौहर को उठाया गोद में तो नहीं रहा एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना

Published : Dec 22, 2020, 09:30 AM IST

मुंबई. बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट और विनर गौहर खान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी के कार्यक्रम पुणे के जाधवगढ़ होटल में हुआ है और मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में निकाह करेंगे। ऐसे में प्री-वेडिंग फंक्शन कार्यक्रम की शुरूआत चिकसा से शुरु हुई है। इनकी चिकसा सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों इस पोग्राम में जमकर डांस किया और रोमांटिक भी दिखे। जैद ने गोद में उठाया होने वाली पत्नी को...

PREV
110
11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड ने जैसे ही गौहर को उठाया गोद में तो नहीं रहा एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना

गौहर और जैद के सोशल मीडिया पर फोटोज के अलावा कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो वेडिंग सॉन्ग्स पर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं सलमान और ट्विंकल खन्ना के सॉन्ग 'हम  तुमको उठाकर ले जाएंगे' पर जैद खुद को रोक नहीं पाते हैं और वो उन्हें गोद में उठा लेते हैं। इस पर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। 

210

इसके अलावा गौहर अपने 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड और परिवार के साथ जमकर थिरकते भी नजर आ रही हैं। इस दौरान कपल के चेहरे पर शादी की चमक देखने लायक थी।

310

बता दें कि गौहर और जैद ने अपनी शादी को गाजा (Gaza) नाम दिया है। गाजा उन्होंने अपने दोनों के नाम के शुरुआत के दो अक्षर से मिलकर बनाया है। इनकी पहला प्री-वेडिंग फंक्शन चिकसा था। 

410

इस फंक्शन में गौहर का नो जूलरी लुक देखने के लिए मिला, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने बड़ा मांग टीका और प्रिंटेड लहंगा पहन रखा था।  

510

वहीं, अगर जैद की बात की जाए तो उन्होंने इस सेरेमनी में यलो कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा कैरी किया था। दोनों ही इस दौरान काफी सिंपल दिखे, लेकिन शादी की खुशी की चमक उनके चेहरे पर पहले कई गुना ज्यादा दिखी। 

610

गौहर और जैद ने कपल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा।' 

710

जैद और गौहर ने मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में निकाह करने का फैसला किया है और जबकि प्री-वेडिंग शूट पुणे के जाधवगढ़ होटल में हुआ है। कोरोना महामारी और सरकारी गाइडलाइंस को देखते हुए इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो सकेंगे।  

810

गौरतलब है कि गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है। अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे। अब इनका निकाह 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर होगा। 

910

बता दें कि गौहर और जैद की पहली मुलाकात ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। इसके बाद जैद ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल इंस्टाग्राम पर बांधे थे और फिर धीरे-धीरे बातें हुई, मुलाकाते हुई और एक दिन मौका देखते ही जैद ने गौहर को निकाह के लिए प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस भी अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल नहीं कर पाई और उन्होंने हां में जवाब देकर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। 

1010

फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories