इस बीच रुबीना की आंख खुल जाती है और वो अभिनव को प्रैंक करते देख लेती हैं। रुबीना गुस्से में कहती हैं- ये सब प्रैंक रात के साढ़े 8 बजे से पहले किया करो। बोरिंग का टैग इस वजह से नहीं दिया गया है तुम्हें। फिर अभिनव तकिया लेकर बिस्तर पर आते तो रुबीना उनका तकिया नीचे फेंक देती है। इतना ही नहीं जब अभिनव लेटने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बिस्तर से नीचे धक्का दे देती है।