क्या इसलिए सलमान खान के शो के मेकर्स अपना रहे इस तरह के फंडे, सामने आ रही ऐसी अजीबोगरीब वजह

मुंबई. कोरोना की वजह से जहां लोग दहशत है वहीं, कुछ बॉलीवुड सेलेब्स सावधानियां बरतते हुए अपने काम पर लौट आए हैं। जहां बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग करने विदेश पहुंच गए हैं, वहीं टीवी स्टार्स ने भी शो की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है। ऐसे में टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का नया सीजन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के मेकर्स अभी से इसे पॉपुलर बनाने के लिए मशक्कत करने लगे हैं। बिग बॉस के नए सीजन के प्रोमोज भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में आए एक और प्रोमो में फैन्स को मेकर्स ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 6:14 AM IST / Updated: Aug 22 2020, 10:42 AM IST

110
क्या इसलिए सलमान खान के शो के मेकर्स अपना रहे इस तरह के फंडे, सामने आ रही ऐसी अजीबोगरीब वजह

दरअसल, शो के नए प्रोमो में बिग बॉस 13 के कुछ कंटेस्टेंट्स की झलक भी देखने को मिली है। अपने फेवरेट स्टार्स को दोबारा देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड है। 

210

सलमान के विवादित शो बिग बॉस 14 का आगाज अगले महीने होगा और मेकर्स लगातार इस शो के टीजर और प्रोमो को जारी कर रहे हैं। 

310

कुछ दिन पहले ही इस शो के दो प्रोमो रिलीज किए गए थे। अब मेकर्स ने एक और प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें सलमान बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की बदौलत लोगों के एक्साइटमेंट को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

410

सामने आए इस प्रोमो से साफ है कि अपकमिंग सीजन में खूब धमाल मचने वाला है।

510

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यह रियलिटी शो 27 सितंबर से शुरू हो सकता है। कोरोना वायरस के चलते इस बार शो में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

610

सूत्रों के मुताबिक 'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को कलर्स टीवी पर होगा। शो की शूट‍िंग इसके ऑन-एयर होने से दो दिन पहले यानी 25 और 26 सितंबर को होगी। 26 सितंबर को ही कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

710

इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

810

सलमान इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स को स्टेज पर आकर शूट नहीं करेंगे। कोरोना आउटब्रेक के चलते ऐसा करना मुश्किल होगा। इस वजह से वे चाहते हैं कि वो अपने फॉर्महाउस से ही सारी शूटिंग करें। सलमान के पार्ट को उनके फॉर्महाउस पर ही शूट किया जाएगा।

910

हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 12 से 13 करोड़ की फीस ली थी वहीं इस बार एक एपिसोड के लिए वे 16 करोड़ वसूलने वाले हैं।

1010

जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos