पहले शादी फिर मिसकैरेज बाद में हुआ तलाक, इस वजह से 4 साल भी नहीं चल पाई रश्मि की शादी

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में रश्मि देसाई इन दिनों अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर शो का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। रश्मि इन दिनों बिग बॉस में अरहान के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन, इससे पहले वो उनकी शादी नंदिश से हुई थी फिर तलाक भी हो गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 3:38 PM
17
पहले शादी फिर मिसकैरेज बाद में हुआ तलाक, इस वजह से 4 साल भी नहीं चल पाई रश्मि की शादी
रश्मि ने नंदिश से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इसके बाद दोनों का तलाक भी हो गया था। दोनों ने लव मैरिज की थी। सीरियल 'उतरन' के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। फिर, उनका कम समय में ही तलाक हो गया था। इस शादी में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे।
27
रश्मि और नंदिश ने 2012 में शादी की थी। शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटपट आने लगी थी और चार साल इनका तलाक भी हो गया था। इनका रिश्ता टेटने को लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं।
37
नंदीश और रश्मि ने टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में अपने रिलेशन को एक और मौका देने की कोशिश की थी। शो में उनकी ट्यूनिंग बेहतर भी हो गई थी। इसी शो में रश्मि के मिसकैरिज का खुलासा तक हुआ था। लेकिन रियलिटी शो के खत्म होने के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में एक बार फिर से कड़वाहट आने लगी थी।
47
इसके बाद जब दोनों अपने रिश्ते को संभालने असफल हो गए तो रश्मि और नंदीश ने इसे तोड़ने का फैसला किया। रश्मि का नंदीश से तलाक की वजह में कहा जाता है कि नंदिश की जिंदगी में उनकी फीमेल फ्रेंड्स तलाक का कारण बनीं। साथ ही नंदीश का फ्लर्टी नेचर भी बताया गया।
57
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में नंदीश ककी प्रतिक्रिया पर जाएं तो उनका कहना था कि वो रश्मि के सेंसेटिव बिहेवियर पर बात करके थक चुके हैं। नंदीश की मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज भी वायरल हुई थी। इसके अलावा नंदीश के दोस्तों का मानना है कि रश्मि की शादी उनके पॉजिटिव नेचर की वजह से टूटी। अनबन के चलते दोनों एक-दूसरे से कई महीनों तक अलग भी रहे।
67
रश्मि ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर नंदीश इस रिश्ते को अपना 100 प्रतिशत देते तो आज ये नौबत नहीं आती और सबकुछ ठीक होता। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें नंदिश संधू की फीमेल फ्रेंड्स से कोई दिक्कत नहीं थी और उन्होंने उन पर कभी शक तक नहीं किया था।
77
वो अपने काम और ट्रैवल में बिजी थीं। उन्हें नहीं पता था कि नंदिश किसी को डेट कर रहे थे या नहीं। रश्मि का मानना था कि अगर नंदिश किसी को डेट कर रहे थे तो उन्हें एन्जॉय करना चाहिए था। नंदिश का नाम कइयों के साथ जुड़ा। तलाक के बाद रश्मि का नाम भी सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कई स्टार्स के साथ जुड़ा। बहरहाल, इन दिनों रश्मि अरहान के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों रिलेशनशिप को लेकर सीरियस भी हैं। दोनों को लेकर खबरें आई थीं कि वो जल्द ही शादी कर सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos