हिमांशी खुराना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'जिन्हें इश्क का नशा होता है, उन्हें जिस्म की तलब नहीं होती।' इससे पहले आसिम ने ट्विटर पर 'ट्रस्ट और रिस्क' यानी भरोसा और जोखिम की बात की थी। दोनों ही स्टार्स बीते काफी दिनों से बिना किसी का नाम लिए अजीब तरह की पोस्टें शेयर कर रहे हैं।