'इश्क का नशा, जिस्म की तलब', पंजाब की ऐश्वर्या ने फिर से की अजीब पोस्ट, किसके लिए है ये?

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना उर्फ पंजाब की ऐश्वर्या और आसिम रियाज की लव स्टोरी किसी से भी छुपी नही है। इन दिनों दोनों की लव स्टोरी अलग ही मोड़ पर चल रही है। दोनों ही बीते दिनों बिना किसी का नाम लिए अजीब तरह की पोस्टें कर रहे थे। इसके बाद हिमांशी ने आसिम से शादी को लेकर भी बयान दिया था कि वो अभी अपने रिश्ते को वक्त देना चाहती हैं। अब फिर से एक्ट्रेस ने 'इश्क का नशा, जिस्म की तलब' जैसी अजीब तरह की पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने लिखी ऐसी पोस्ट...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 9:43 AM IST
18
'इश्क का नशा, जिस्म की तलब', पंजाब की ऐश्वर्या ने फिर से की अजीब पोस्ट, किसके लिए है ये?

हिमांशी खुराना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'जिन्हें इश्क का नशा होता है, उन्हें जिस्म की तलब नहीं होती।' इससे पहले आसिम ने ट्विटर पर 'ट्रस्ट और रिस्क' यानी भरोसा और जोखिम की बात की थी। दोनों ही स्टार्स बीते काफी दिनों से बिना किसी का नाम लिए अजीब तरह की पोस्टें शेयर कर रहे हैं। 

28

इन दोनों की हाल फिलहाल की पोस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं है। बहरहाल, हाल ही में हिमांशी खुराना ने आसिम संग शादी को लेकर कहा था कि दोनों के धर्म अलग हैं, इसलिए इस रिश्ते बहुत मुश्किलें हैं। 

38

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आसिम या उन्हें शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है और अभी वो दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। आसिम बीते दिनों हिमांशी की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे।

48

बता दें, आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्यार बिग बॉस के सीजन 13 में परवान चढ़ा था। दोनों को शो के दौरान ही एक-दूसरे से गहरा वाला प्यार हो गया था। हालात ऐसे थे कि एक्ट्रेस को इविक्शन के बाद भी शो में वापस बुलाया गया था। 

58

जब वो शो में वापस आई थीं तो इस दौरान ही आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका जवाब नहीं दिया था। उन्होंने कहा था कि वो इसका जवाब शो खत्म हो जाने के बाद देंगी। शो से बाहर आने के बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा था। 

68

यही नहीं, इस जोड़ी ने शो से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक वीडियो भी साथ में ही किया था। 

78

अब ऐसे में हिमांशी और आसिम के हाल फिलहाल के पोस्ट सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या इनके रिश्ते में दरार आ गई है और फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं टेलीविजन पर शुरू हुई इस प्रेम कहानी का अंत ना हो जाए। 

88

खैर अब ये दोनों ही जानते होंगे कि आखिर वो ऐसे पोस्ट क्यों शेयर कर रहे हैं? पोस्ट को लेकर अभी दोनों में से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos