Published : Sep 30, 2019, 02:00 AM ISTUpdated : Sep 30, 2019, 02:10 AM IST
मुंबई। टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' 13 का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह ही इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं। शो के सेट पर सलमान ने 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री मारी। सलमान खान ने कहा कि हम आपका समय खराब नहीं करना चाहते इसलिए चार हफ्ते में शो का फिनाले करेंगे। हालांकि शो यहीं खत्म नहीं होगा बल्कि 15 हफ्तों तक चलेगा और इसका ग्रैंड फिनाले 105 दिन बाद होगा। शो में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर जहां पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधू' के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एंट्री ली, वहीं 13वें सीजन के 13वें और आखिरी कंटेस्टेंट के तौर पर गोविंदा की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में 5 मेल और 8 फीमेल कंटेस्टेंट हैं।
कंटेस्टेंट नंबर 1- सिद्धार्थ शुक्ला : मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला ने 'किसी के हाथ ना आएगा ये लड़का' गाने पर काफी धमाकेदार एंट्री ली। सलमान ने समझाया आपको सबके साथ मिलकर रहना पड़ेगा। मिलकर काम करना और किचन में हाथ बंटाना आना चाहिए। सलमान ने सिद्धार्थ से कहा- ये डिस्प्ले एरिया है और यहां सभी मेल कंटेस्टेंट बैठेंगे।
213
कंटेस्टेंट नंबर 2- सिद्धार्थ डे : नंबर 2 कंटेस्टेंट के तौर पर सिद्धार्थ डे एंट्री ली। सिद्धार्थ पेशे से एक लेखक हैं। उन्होंने बिग बॉस में 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' गाने पर एंट्री ली। नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, फराह खान ने सिद्धार्थ की तारीफ की और उन्हें ऑल द बेस्ट कहा। सिद्धार्थ ने कहा- मैं देर से सोकर उठता हूं तो सलमान बोले- यहां लोग लेट सोते हैं और जल्दी उठना पड़ता है। सिद्धार्थ ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा- 29 सितंबर, 1989 को एक फिल्म रिलीज हुई थी और तब एक शख्स सुपरहिट हुआ और 30 साल बाद आज भी वहीं शख्स नंबर वन है।
313
कंटेस्टेंट नंबर 3- पारस छाबड़ा : बिग बॉस 13 के तीसरे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। स्प्लिट्स विला के पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं पारस। पारस ने कहा कि यहां मैं रावण प्ले करूंगा लेकिन उसके दिल में राम होगा। पारस ने खुद को आज्ञाकारी बेटा और संस्कारी प्लेबॉय बताया।
413
कंटेस्टेंट नंबर 4- अबु मलिक : अबु मलिक कंटेस्टेंट नंबर 4 के तौर पर शो में आए। अबु मलिक अनु मलिक के छोटे भाई हैं। अबु सलमान के साथ भी कई फिल्में और शोज कर चुके हैं। अनु मलिक ने अपने भाई को लेकर कहा कि वो माहौल को जमा देगा। हालांकि सबसे कम ड्यूटी (एक भी नहीं) अबु मलिक को मिली। अबु मलिक को सलमान ने एक चीज देते हुए कहा कि जब आप घर में जाओगे तब आपको इसके डिसएडवांटेज पता चलेंगे।
513
कंटेस्टेंट नंबर 5 - असीम रियाज : कंटेस्टेंट नंबर 5 बने असीम रियाज। वह कई इंटरनेशनल शोज कर चुके हैं। सलमान ने कहा कि असीम सुनने में आया है कि लड़कियों के मामले में आप काफी डिमांड में रहते हो। सलमान ने असीम से पूछा क्या आप ब्राजील से हो, तो असीम ने कहा, नहीं मैं जम्मू-कश्मीर से हूं।
613
कंटेस्टेंट नंबर 6 - माहिरा शर्मा माहिरा शर्मा बिग बॉस की 6वां कंटेस्टेंट के तौर पर माहिरा शर्मा ने शो में ली एंट्री। पिंक कलर की ड्रेस में माहिरा काफी खूबसूरत लग रही थीं। सलमान ने माहिरा को काफी नाजुक और खुशमिजाज बताया। साथ ही कहा कि आपको गुस्सा भी बहुत आता है और आप काफी चीजें तोड़-फोड़ चुकी हैं। माहिरा ने कहा कि एक बार किसी सीन को लेकर मैंने सेट पर एक टेबल तोड़ दी थी। बता दें कि माहिरा शर्मा बेबो यानी करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं। सलमान ने माहिरा को कहा कि यहां आपको BFF यानी बेड फ्रेंड फॉरएवर मिलेगा। माहिरा को सलमान ने बाथरूम ड्यूटी देते हुए कहा, इससे अच्छी जगह कोई नहीं है।
713
कंटेस्टेंट नंबर 7 - देवोलीना भट्टाचारजी कंटेस्टेंट नंबर 7 के तौर पर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने महरून कलर की ड्रेस में 'आशिक बनाया आपने' गाने पर पूरे ग्लैमरस अंदाज में एंट्री ली। सलमान ने शो में आईं देवोलीना के साथ ही उनकी मां की भी तारीफ की। देवोलीना ने कहा कि मैं यहां प्यार करने नहीं आई हूं। ऑडियंस में बैठी देवोलीना की फ्रेंड ने कहा कि मैं चाहती हूं कि जब तुम बाहर आओ तो एक से दो हो जाओ। मुझे मेरे जीजू चाहिए। सलमान ने देवोलीना को BFF (बेड फ्रेंड फॉरएवर) चुनने का ऑप्शन दिया। सलमान ने देवोलीना के हाथ में ऑरेंज कलर का एक बैंड बांधते हुए कहा कि इस रंग का बैंड जिसके पास मिलेगा वहीं आपका BFF होगा। सलमान ने देवोलीना को घर में किचन का काम दिया। देवोलीना को घर में सिर्फ ब्रेकफास्ट और लंच बनाना होगा। इसके बाद सलमान ने अबु मलिक और सिद्धार्थ शुक्ला को भेलपुरी बनाने का ऑर्डर देते हुए कहा कि जिसकी भी भेल देवोलीना को अच्छी लगेगी वही किचन में उनकी मदद करेगा। फाइनली, देवोलीना को सिद्धार्थ शुक्ला की भेल पसंद आई और वो देवोलीना के किचन पार्टनर बने।
813
कंटेस्टेंट नंबर 8 - रश्मि देसाई रश्मि देसाई ने 8वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री मारी। रश्मि ने ब्लैक ड्रेस में 'कमरिया' गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर धमाल मचाया। सलमान ने कहा- 4 हफ्ते में फर्स्ट फिनाले है, तो अब आपको BFF चुनना पड़ेगा। रश्मि ने बीएफएफ बैंड के तौर पर गरमा गरम चुना है। घर में जो मेल कंटेस्टेंट इस बैंड को पहने मिलेगा वही रश्मि देसाई का पार्टनर बनेगा। वहीं रश्मि देसाई को किचन ड्यूटी का काम मिला है। रश्मि को डिनर और शाम की चाय का जिम्मा सौंपा गया। इसके साथ ही उन्हें किचन पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला मिले। रश्मि ने कहा मैं असीम रिजवी को नहीं जानती तो सलमान ने कहा कि ये जम्मू कश्मीर से हैं और यहां लड़की को लाइन मार रहे थे। लेकिन उसने इन्हें भाव नहीं दिया।
913
कंटेस्टेंट नंबर 9 - शेफाली बग्गा : शेफाली ( न्यूज एंकर ) ने नौवें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। वहीं शेफाली बग्गा को गार्डन एंड पूल एरिया की देखभाल करने की जिम्मेदारी मिली है। शेफाली को पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ डे मिले।
1013
कंटेस्टेंट नंबर 10 - शहनाज गिल : शहनाज ने दसवें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली। शहनाज गिल ने सलमान के लिए 'दिल दीयां गल्ला' गाना गाते हुए उनके साथ रोमांटिक डांस भी किया। शहनाज ने कहा कि कलर्स वालों के पास जलवा हो या न हो, मेरे अंदर बहुत है। शहनाज ने सलमान से पूछा- मैं पंजाब की कैटरीना कैफ लगती हूं। इस पर सलमान ने कहा बिल्कुल। सलमान ने शहनाज से पूछा- आप सोने से पहले क्या करती हैं। इस पर शहनाज बोलीं मैं खूब सारा खाती हूं। शहनाज को राशनिंग यानी राशन के खर्च की जिम्मेदारी दी गई है। शहनाज ने पार्टनर के तौर पर पारस छाबड़ा को चुना।
1113
कंटेस्टेंट नंबर 11 - दलजीत कौर दलजीत कौर ने 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। दलजीत को ग्रीन एंड गोल्डन ड्रेस में देखकर सलमान ने कहा- ''आपकी त्वचा से तो उम्र का पता ही नहीं चलता। क्या आपको लगता है कि आपके लिए यहां प्यार की नई शुरुआत हो सकती है।'' इस पर दिलजीत ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं और अब प्यार की तलाश की जा सकती है। अगर कोई मैच्योर्ड और सुलझा हुआ मिले तो डेफिनेटली हो सकती है। सलमान ने कहा कि पहले फिनाले को पार करने के लिए आपको घर में कनेक्शन बनाना पड़ेगा। दलजीत को ग्रीन कलर का बैंड मिला और उन्हें बेडरूम ड्यूटी मिली। पांच मेल कंटेस्टेंट में से दलजीत पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला मिले। शो पर बेटे से मिलकर दलजीत इमोशनल हो गईं। बाद में दलजीत ने बेटे का मन रखने के लिए उसके साथ डांस किया।
1213
कंटेस्टेंट नंबर 12 - कोइना मित्रा एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली। कोइना ने सलमान को बताया कि वो 17 साल की उम्र से घर के बाहर रह रही हैं। सलमान ने कोइना को बीएफएफ के बारे में बताया तो कोइना ने कहा कि मतलब एक बेड में तीन-चार लोग। सलमान ने कहा कि आपको पहले ही किसी ने बीएफएफ चुन लिया है। कोइना ने बिना टास्क के ही सिद्धार्थ शुक्ला को अपना पार्टनर चुन लिया। इस पर सलमान हंस पड़े। बाद में उन्होंने कोइना को टास्क दी और टास्क के बाद उन्होंने सिद्धार्थ को अपना पार्टनर चुना। कोइना को ऑरेंज कलर का बैंड मिला। कोइना को लिविंग रूम की ड्यूटी दी गई है। कोइना ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को ही अपना पार्टनर बनाया।
1313
कंटेस्टेंट नंबर 13 - आरती सिंह 13वें सीजन के 13वें कंटेस्टेंट के तौर पर मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने एंट्री ली। इस दौरान आरती ने अपने भाई कृष्णा के साथ 'टुकुर टुकुर' गाने पर परफॉर्मेंस दी। कृष्णा ने कहा- मैं अपनी बहन आरती को लेकर आया हूं। एक भाई यही चाहता है कि उसकी बहन को एक अच्छा घर और परिवार मिले। ये दिल में आती है लेकिन समझ में नहीं। कृष्णा ने कहा घरवालों को आरती से बहुत चौकन्ना रहना पड़ेगा। ये बात करते-करते बगल में क्या चल रहा है जान लेती है। सबको नॉनसेंस होता है, इसको कानसेंस है। आरती ने कहा कि ये 12 साल से एक ही चड्डी पहनता है। इस पर सलमान ने कहा कि यही मेरा भी हाल है। बहुत कम्फर्टेबल रहता है। सलमान ने कहा- कृष्णा तुम बेफिक्र रहो, हम इन्हें एक पार्टनर देने वाले हैं, जो इनके साथ बिस्तर पर सोएगा या सोएगी। लेकिन इनको पार्टनर चूज करने में आपको हेल्प करनी है। आरती को रेड कलर का बैंड मिला। आरती को किचन में बर्तन मांजने का काम मिला है। पार्टनर के रूप में उन्हें पारस छाबड़ा मिले हैं।