पहले सिद्धार्थ ने रश्मि को उठाया गोद में, बेड पर फेंका तो एक्ट्रेस ने मारी लात फिर किया रोमांस

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन अपने समापन की ओर है। शनिवार 15 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है। ऐसे में फिनाले के कुछ घंटे पहले ही बिग बॉस ने सिद्धार्थ और रश्मि का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है किसिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक बार फिर से रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 4:33 PM / Updated: Feb 16 2020, 07:40 AM IST
19
पहले सिद्धार्थ ने रश्मि को उठाया गोद में, बेड पर फेंका तो एक्ट्रेस ने मारी लात फिर किया रोमांस
दरअसल, बिग बॉस फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स स्टेज परफॉर्मेंस देते भी नजर आएंगे, जिनके प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दीपिका पादुकोण के गाने 'अंग लगा दे' पर रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।
29
'अंग लगा दे' गाना दीपिका-रणवीर सिंह की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' का है। इस गाने को दीपिका और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया था। इसमें दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी और फैंस ने भी दोनों के इस रोमांस को काफी पसंद किया था।
39
अब वही सीन सिद्धार्थ और रश्मि ने फिल्माया है। दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। शो में ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों को रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी दोनों शो में एक टास्क के दौरान रोमांटिक होते नजर आए थे। दरअसल, बिग बॉस ने दोनों को रोमांटिक वीडिये बनाने का टास्क दिया था।
49
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिद्धार्थ रश्मि के साथ रोमांस करने के दौरान उन्हें गोद में उठाते हैं और फिर जैसे मेकर कट बोलते हैं तो वो उन्हें बेड पर फेंक देते हैं। इस पर रश्मि सिद्धार्थ को लात मारती नजर आती हैं। इसके बाद चाय फेंकना वाला सीन रीक्रिएट करते हैं और दोनों के बीच फिर से रोमांस शुरू हो जाता है।
59
सिद्धार्थ और रश्मि को अक्सर शो में लड़ते-झगड़ते देखा गया है, लेकिन अरहान के घर से बेघर होने के बाद दोनों के बीच मस्ती-मजाक देखने के लिए मिले हैं। इनके बीच शानदार बॉन्ड भी देखने के लिए मिला। मानो ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते अब सुधर गए हैं।
69
बहरहाल, बिग बॉस के फिनाले में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, शहनाज कौर गिल और आरती सिंह ने टॉप 6 में जगह बनाई है।
79
अब ऐसे में देखना ये होगा कि बिग बॉस के विनर का टैग इनमें से कौन जीत पाता है।
89
गाने पर रोमांस करते सिद्धार्थ और रश्मि।
99
'दिल से दिल तक' जैसे टीवी शोज में सिद्धार्थ और रश्मि साथ में कर चुके हैं काम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos