Published : Dec 18, 2019, 05:20 PM ISTUpdated : Dec 18, 2019, 05:21 PM IST
मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में इन दिनों कंटेस्टेंटों के बीच तीखी बहस होने के साथ-साथ और रोमांस भी देखने के लिए मिल रहा है। कभी किसी कंटेस्टेंट के बीच लव कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है तो कभी किसी के बीच। अब शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पारस और टीवी सीरियल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के बीच लव कैमिस्ट्री शुरू हो गई है। Kya mil rahe hai #ParasChhabra aur #MahiraSharma ke dil? 💞
Inki cuteness dekhne ke liye tune in tonight at 10:30 PM. Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 pic.twitter.com/FQ91w5FeH0
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 18, 2019
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि पारस और माहिरा एक साथ गार्डन एरिया में बैठकर बात करते हैं और एक-दूसरे से दिल की बात शेयर करते हैं।
25
वीडियो में साफ पता चल रहा है कि पारस और माहिरा के बीच लव कैमिस्ट्री शुरू हो चुकी है और दोनों के ही दिल में कहीं ना कहीं एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स हैं। वो एक-दूसरे के साथ शो में शुरू से ही हैं और सपोर्ट भी करते हैं।
35
इसके साथ ही पारस रोमांटिक हो जाते हैं और माहिरा को तीन-तीन बार किसी ना किसी बहाने से KISS करके प्यार जताते दिख रहे हैं। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि पारस के दिल में पंजाब की कैटरीना यानी कि शहनाज गिल के लिए इस तरह की कोई भी फीलिंग्स नहीं है।
45
लेकिन वो अलग बात है कि शहनाज गिल पारस से प्यार करती हैं और वो उनसे अपने प्यार का एक बार नहीं बल्कि दो बार इजहार कर चुकी हैं। एक तब जब पारस घर से बाहर जा रहे थे और दूसरा जब माहिरा को कैप्टन बनाने की बात चल रही थी तब।
55
बहरहाल, अब शो में ये देखना होगा कि पारस और माहिरा की लव कैमिस्ट्री को कोई दिशा मिल पाती या नहीं। या फिर रश्मि और अरहान की तरह ही घर में इनका रिश्ता खत्म हो जाएगा। शो में अब दोनों की रिलेशनशिप देखना काफी दिलचस्प होगा।