स्वयंवर छोड़ गोविंदा की भांजी और टीवी की नागिन के साथ डिनर एन्जॉय करते दिखे पारस छाबड़ा

मुंबई. बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुके पारस छाबड़ा खुद को संस्कारी प्ले ब्वॉय कहते हैं। इन दिनों वो शहनाज गिल के साथ 'मुझसे शादी करोगे' में पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में शो छोड़कर पारस गोविंदा की भांजी आरती सिंह और टीवी सीरीयल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ डिनर एन्जॉय करते दिखे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 10:33 AM
17
स्वयंवर छोड़ गोविंदा की भांजी और टीवी की नागिन के साथ डिनर एन्जॉय करते दिखे पारस छाबड़ा
डिनर पर जाने के लिए माहिरा ने ग्रीन कलर का सूट पहना था पारस भी माहिरा के ड्रेस से मैंचिंग टीशर्ट पहने दिखे। वहीं, आरती सिंह व्हाइट कलर के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं।
27
डिनर करने के बाद तीनों दोस्तों ने कैमरा देख पोज भी दिए। इनकी तस्वीरों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि इनकी दोस्ती और मजबूत हो गई है।
37
बता दें, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस में भी साथ में नजर आए थे। दोनों इस शो में पहले दिन से ही एक-दूसरे को अंत तक सपोर्ट किया।
47
बिग बॉस में पारस और माहिरा के बीच स्पेशल बॉन्ड देख रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आने लगी थीं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है।
57
शो के खत्म होने के बाद पारस और माहिरा कई बार मिले। दोनों ने साथ में 'बारिश' वीडियो सॉन्ग भी किया। इस गाने को सोनू कक्कड़ और निखिल डीसूजा ने गाया है।
67
'बारिश' के लीरिक्स टोनी कक्कड़ के हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ने ही दिया है। इस वीडियो सॉन्ग में पारस और माहिरा के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी।
77
सेल्फी लेती आरती सिंह।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos