मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में वापसी की है। उन्हें टाइफाइड होने के चलते शो से बाहर अस्पताल में रखा गया था। लेकिन, अभी वो पूरी तरह से स्वस्थ तो नहीं हुए हैं पर पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं इसलिए शो में उनकी वापसी हो गई है। वहीं, अरहान और रश्मि इन दिनों शो का सबसे चर्चित चेहरे बने हुए हैं। लगातार दो हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में अरहान को लेकर सलमान ने कोई ना कोई खुलासा किया है, जिसके बाद रश्मि का अरहान की वजह से दो बार शो में ही दिल टूट गया।
अब ज्यादा परेशान की वजह से रश्मि और अरहान ने एक-दूसरे के साथ अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है और दोनों सोमवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में अलग हो गए। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
25
पिछले एपिसोड में रश्मि और अरहान से कहा कि उन्हें ये जो सारी चीजें सुनने में आईं उनसे वो काफी परेशान हैं। रश्मि अरहान से शिकायत करती हैं कि उन्होंने दोनों की निजी जिंदगी की बातें क्यों बोलीं? इस पर अरहान ने सफाई देते कहा कि उनका ये सारी बाते बोलने का मतलब कुछ और था कि वो एक मजबूत औरत हैं और उन्होंने जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। जिसके बाद रश्मि यहां तक पहुंची हैं।
35
इसके बाद वो अरहान से कहती हैं कि उन्होंने वो सारी चीजें बोलीं कि एक्ट्रेस को यहां तक अरहान ने ही पहुंचाया है, जो कि रश्मि खुद कबूलती हैं। रश्मि कहती हैं कि उन्होंने ये सारी बातें अलग तरीके से कही है लेकिन जिस तरह से अरहान इन बातों को लेकर लोगों के सामने आए वो गलत है। इस पर अरहान रश्मि से कहते हैं कि हो सकता है कि उनके सारे शब्द गलत हों उसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी और कहा कि वो यहां पर अपने आपको सुपीरियर दिखाने नहीं आए हैं।
45
इसके बाद रश्मि अरहान से कहती हैं कि ये सारी चीजें अरहान के लिए और उनके खुद के लिए अच्छी नहीं हैं। इसलिए अलग ही होना सही है। तो अरहान जवाब में हाम भरते हुए कहते हैं, आप सही है जो कहेंगे वैस ही होगा और ये सही में अच्छा फैसला होगा। बता दें, अरहान ने शो में 11 दिन पहले ही घर में दोबारा वापसी की थी और तभी रश्मि को सभी के सामने प्रपोज किया था और रश्मि ने भी शादी का मन लिया था इसलिए प्रपोजल को एक्सेप्ट भी किया था।
55
लेकिन, अरहान के नए-नए खुलासों ने रश्मि का दिल तोड़ दिया और वो पूरी तरह से अपसेट हो गईं। हाल ही में शो में रश्मि के भाई ने भी शिरकत की थी और कहा था कि जीवन में आगे का फैसला शो से बाहर आने के बाद ही लेना। अब वो आगे जो भी फैसला लेती हैं उसे सोच समझकर ही लेंगी। इसलिए, रिलेशनशिप को तोड़कर उस रिश्ते को बस दोस्ती तक ही सीमित कर दिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।