घरवालों ने मचा दी थी इतनी गंदगी, सलमान को आना पड़ा सफाई करने, बर्तन मांजे किया टॉयलेट भी साफ

Published : Dec 29, 2019, 03:20 PM IST

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की इन दिनों शहनाज गिल नई कैप्टेन हैं। उन्होंने घरवालों को बराबर काम दिया है लेकिन घरवाले कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सलमान खान घर के अंदर जाकर पूरे घर की साफ-सफाई करते हैं। वे कंटेस्टेंट्स के जूठे बर्तन और टॉयलेट तक साफ करते हैं।    Gharwalon ki kaamchori ki wajah se @BeingSalmanKhan khud aaye ghar ki safaayi karne ke liye! Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. Anytiime on @justvoot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/V3RWEoOMJY — Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2019

PREV
15
घरवालों ने मचा दी थी इतनी गंदगी, सलमान को आना पड़ा सफाई करने, बर्तन मांजे किया टॉयलेट भी साफ
दरअसल, बिग बॉस का रविवार को आने वाले 'वीकेंड का वार' एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जब घरवाले अपनी-अपनी ड्यूटी नहीं करते हैं तो सलमान खान को घर के अंदर आना पड़ता है।
25
सलमान खान घर के अंदर आकर पूरे घर की सफाई करते हैं। किचन साफ करने से लेकर वो टॉयलेट तक साफ करते हैं। इस दौरान घर में ज्यादा गंदगी होने के कारण सलमान खान अपनी नाक तक बंद कर लेते हैं और कहते हैं कि क्या हाल कर रखा है?
35
वहीं, सलमान को काम करता देख घरवाले काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं और जब असीम सलमान से माफी मांगते हैं तो शहनाज उन पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि पहले क्यों नहीं किया काम ? अब आ रही है ना शर्म।
45
बता दें, इन दिनों शहनाज घर की नई कैप्टेन हैं। उनकी कैप्टेंसी में घर के कई सदस्य काम ना करने के लिए बहाने बनाकर काम करने से इनकार कर देते हैं। कई बार तो शहनाज को ही अकेले घर का सारा काम करना पड़ता है।
55
बिग बॉस में केवल शहनाज और उनकी टीम ही काम करती है। शहनाज को काम करता देख घरवाले फिर भी कोई काम नहीं करते हैं और काम से जी चुराते हैं। तब जाकर वीकेंड पर सलमान को घर में आना पड़ता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories