बिग बॉस 14: सोनाली फोगाट ने बयां किया दर्द, बताया पति की मौत के बाद कैसे संभाला खुद को

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में पॉलिटीशियन और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की एंट्री हो चुकी है। शो में एंट्री के बाद अब उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में इमोशनल देखा गया है। दरअसल, लेट नाइट मसाला एपिसोड में उन्हें कंटेस्टेंट राहुल वैद्य से बात करते हुए देखा गया। उन्होंने उनके साथ अपनी जिंदगी के उन पन्नों एक बार फिर से पलटा, जो बीत चुका है। सोनाली अपने पति को यादकर फूट-फूटकर रोईं, जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्ट्रेस ने राहुल से शेयर किया कि उन्होंने पति के जाने के बाद खुद को कैसे संभाला। राहुल वैद्य ने पूछा था सवाल...

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2020 8:34 AM
16
बिग बॉस 14: सोनाली फोगाट ने बयां किया दर्द, बताया पति की मौत के बाद कैसे संभाला खुद को

बिग बॉस के सीजन 14 के हाल ही में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में देखने के लिए मिला कि सोनाली अपने पति को यादकर फूट-फूटकर रोईं। राहुल ने उनसे उनके पति की अचानक मौत का कारण पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनके परिवार का इतिहास है कि अभी तक परिवार के सबी पुरुषों की मौत अचानक ही हुई है और उन्हें बिल्कुल भी नहीं लगता था कि उनके पति अचानक इस दुनिया को छोड़ गए। 
 

26

एक्ट्रेस बताती हैं कि 'जब 4 साल पहले उनके पति की मौत हुई तो सोनाली मुंबई में थीं और उनके पति का देहांत हिसार में हुआ था। इसके बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन उनकी सास ने उन्हें संभाला। सोनाली चाहती थीं कि वो अब पॉलिटिक्स और एक्टिंग छोड़ दें लेकिन उनकी सास ने उन्हें रोका और काम करने के लिए कहा।'

36

सोनाली फोगाट कहती हैं कि 'उनकी सास ने उन्हें मोटीवेट किया और अपनी पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाने के लिए कहा। एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके पति ने सच में उनके लिए बहुत मेहनत की थी और उनका ये सपना था। वो आज जो कुछ भी हैं इसका श्रेय वो अपने पति को देती हैं।' परिवार की सोच को लेकर सोनाली कहती हैं कि 'उनका परिवार थोड़ा छोटी सोच का है उनकी फैमिली में महिलाएं बाहर काम करने नहीं जाती हैं। लेकिन उनके पति ने उन्हें काम करने के लिए फोर्स किया और खूब प्यार किया।'

46

पति की इन सभी बातों को याद करते सोनाली फोगाट राहुल वैद्य के सामने फूट-फूटकर रोने लगती हैं। रोते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि 'वो 6-7 महीनों तक सोईं नहीं थी। वो हर रात अपने पति के बारे में सोच-सोचकर बस रोती थीं। वो जब भी अपने पति के फार्म हाउस पर जाती थीं तो जिस बेड को पति के साथ शेयर करती थीं उसे वो नहीं छोड़ती थीं। सोनाली ने तय किया है कि वो अपने पति के हर सपने को पूरा करेंगी।'

56

सोनाली आगे बताती हैं कि 'उनके पति का सपना था कि उनके पास एक बड़ा सा फार्म हाउस हो और एक्ट्रेस ने लोगों फार्म हाउस में का के लिए नियुक्त कर लिया है। जैसा कि उनके पति चाहते थे।' एक्ट्रेस कहती हैं कि 'वो नहीं चाहती हैं कि कोई उनके पति को भूले कि संजय फोगाट कौन था? एक्ट्रेस ने जो कुछ भी किया उसके पीछे उनके पति साथ में खड़े थे।'

66

सोनाली गांव की एक सिंपल लड़की की तरह थीं लेकिन अपने पति के सपोर्ट और प्यार की वजह से आज वो बहुत आगे निकल चुकी हैं। सोनाली की ये सारी बातें सुनकर राहुल वैद्य भी इमोशनल हो गए और उन्होंने भी रोना शुरू कर दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos