क्या चंद रुपयों के लिए विकास गुप्ता और उनकी मां के रिश्ते में आई दरार, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में इन दिनों हर सीजन की तरह ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है। वैसे ही कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार भी बढ़ रही है। ऐसे में शनिवार को टेलिकास्ट हुए शो के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अर्शी खान और राखी सावंत की जमकर क्लास लगाई। दरअसल, अर्शी के उकसावे की वजह से विकास गुप्ता ने उन्हें पानी में धक्का दे दिया था और इसकी वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। सलमान ने लगाई घर वालों को फटकार... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 5:48 AM IST
16
क्या चंद रुपयों के लिए विकास गुप्ता और उनकी मां के रिश्ते में आई दरार, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा

विकास गुप्ता के घर से बेघर हो जाने के कारण सलमान खान घरवालों से खफा दिखे और उन्होंने वीकेंड का वार में कहा कि इस दौरान किसी घरवाले ने उनका स्टैंड नहीं लिया।

26

सलमान ने इस दौरान हर कंटेस्टेंट से एक-एक करके पूछा कि अगर कोई उनके माता-पिता को उनकी लड़ाई के बीच घसीटता है तो वो क्या करेंगे? इसके जवाब में कुछ ने कहा कि वो भी विकास की तरह जवाब देंगे तो कुछ ने कहा कि वो धक्का नहीं देंगे, लेकिन अन्य तरीकों से उन्हें सबक जरूर सिखाएंगे।
 

36

सलमान ने कहा कि वो भी शायद विकास की तरह ही रिएक्ट करते। शो में उन्होंने विकास का समर्थन किया और अर्शी से कहा कि 'किसी को भी किसी के पिता या मां पर जाने का अधिकार नहीं है।' सलमान ने आगे कहा कि 'अर्शी इस बार शो से बहुत इज्जत कमाकर जाएंगी।'

46

इसके बाद अपने बचाव में अर्शी ने सलमान से कहा कि विकास ने पहले उनके अब्बा का जिक्र किया था। उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। उन्होंने खुलासा किया था कि 'दूसरों को क्या पता नहीं है कि विकास का उनकी मां के साथ तनावपूर्ण संबंध हैं। उनकी मां ने उन्हें फोन किया था और इलाज के लिए हर महीने 50 हजार रुपए मांगे थे।' 
 

56

आरोपों का सिलसिला यहीं नहीं थमा इसके बाद टीवी की 'छोटी बहू' यानी रुबीना दिलैक ने खुलासा किया कि अर्शी खान ने विकास की सेक्शुएलिटी पर सवाल खड़े किए थे। अपनी लड़ाई के बीच वो उनके परिवार को ले आई थीं। 

66

रुबीना ने सलमान से ये भी कहा कि अर्शी ने विकास की निजी जिंदगी को लेकर कई बातें कही, जिससे वो पूरी तरह टूट गया था। विकास को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos