सुदेश बेरी ने इतना ही नहीं कहा वो आगे कहते हैं कि 'इसमें कोई शक नहीं है कि रुबीना एक शानदार एक्ट्रेस और एक बेहतरीन को-एक्टर हैं, जब भी उनसे कोई रुबीना के बारे में बात करता हैं तो उन्होंने हमेशा उनकी तारीफ ही की है। एक्टर कहते हैं कि गलती की गुंजाइश तो वहां होती है, जहां दो लोगों ने साथ में थोड़ा बहुत काम ही किया होता है तो ऐसे में एक-दूसरे का नाम याद रखना थोड़ा मुश्किल रहता है।'