टीवी की 'छोटी बहू' पर भड़के उनके को-एक्टर, बात-बात में ही कह डाली बड़ी बात, रखी ऐसी शर्त

Published : Dec 08, 2020, 08:12 AM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में टीवी की 'छोटी बहू' यानी रुबीना दिलैक फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। हालांकि, इस हफ्ते वो घर से बेघर होने के लिए नॉमेनेट की गई हैं। इसी दौरान एक टास्क में रुबीना सीरियल 'शक्ति' में अपने को-स्टार सुदेश बेरी का नाम लेना भूल गई थीं, जिसे लेकर सुदेश के फैंस के अलावा खुद एक्टर  और काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की टांग खिंचाई की। सुदेश ने एक्ट्रेस पर कसा तंज...

PREV
16
टीवी की 'छोटी बहू' पर भड़के उनके को-एक्टर, बात-बात में ही कह डाली बड़ी बात, रखी ऐसी शर्त

हाल ही में सुदेश ने एक इंटरव्यू में रुबीना दिलैक पर तंज कसा और एक्टर ने कहा कि 'रुबीना की बातों से लगता है उन्होंने अहम नहीं वहम पाल रखा है कि सब कुछ उन्होंने ही संभाल रखा है।' 

26

सुदेश ने आगे कहा कि 'लोग उन्हें कह रहे हैं कि सुदेश जी आप बड़े हैं तो रुबीना की इस गलती को माफ कर दीजिए, लेकिन उन्होंने कहा कि रुबीना को बिग बॉस से निकालो तो वो उन्हें माफ कर देंगे।' 

36

सुदेश बेरी ने इतना ही नहीं कहा वो आगे कहते हैं कि 'इसमें कोई शक नहीं है कि रुबीना एक शानदार एक्ट्रेस और एक बेहतरीन को-एक्टर हैं, जब भी उनसे कोई रुबीना के बारे में बात करता हैं तो उन्होंने हमेशा उनकी तारीफ ही की है। एक्टर कहते हैं कि गलती की गुंजाइश तो वहां होती है, जहां दो लोगों ने साथ में थोड़ा बहुत काम ही किया होता है तो ऐसे में एक-दूसरे का नाम याद रखना थोड़ा मुश्किल रहता है।'

46

'लेकिन जहां आप किसी के साथ कई सालों से काम करते आ रहे हैं तो ऐसे में अगर आप अपने को-एक्टर का नाम भूल जाते हैं तो ये जानबूझकर की हुई गलती है।'

56

सुदेश ने अपनी बात खत्म करते हुए आगे कहा कि 'इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा लेकिन वो ना तो कभी टीवी देखत हैं ना कोई फिल्म देखते हैं। वो सिर्फ चुपचाप अपना काम करते हैं और बाकी का समय अपने बेटे सूरज के यू-ट्यूब चैनल ‘Suraj & Shambhvi TV’ को डिवोट करते हैं।' 

66

'इन कामों को करने में सुदेश बताते हैं कि उन्हें बहुत खुशी मिलती है। जब उनके फैन्स और ‘शक्ति’ सीरियल के को-एक्टर ने बताया कि रुबीना बिग बॉस में उनका नाम भूल गई हैं तो उन्हें ये बात सुनकर हंसी आ गई कि देखो लोगों को कैसा-कैसा गुमान हो जाता है।'

Recommended Stories