राहुल के अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी निक्की पर भड़क उठते हैं। नैना, पवित्रा सभी निक्की की हरकत को घटिया बताते हैं। निक्की अब तक के खेल में काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आई हैं। बहस हो या टास्क हर जगह वो बुलंद आवाज में अपनी राय रखती नजर आई हैं।