TV की छोटी बहू के पति संग इस शख्स ने की बदतमीजी, पर देखते रहे सलमान तो खौल उठा अभिनव का खून

Published : Jan 12, 2021, 12:46 PM ISTUpdated : Jan 12, 2021, 01:14 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों घर-घर में काफी पॉपुलर हो रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच, प्यार और टास्क को लेकर हो रही लड़ाई दर्शकों को काफी अट्रैक्ट कर रही है। शो के मेकर्स भी दर्शकों का खास ध्यान रख रहे हैं और हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। बीती रात सोमवार के वार में सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हुए नजर आए हैं। वहीं सलमान कंटेस्टेंट्स की बीच हो रही कहा-सुनी को काफी एन्जॉय करते हुए नजर आए। सलमान ने एक-एक करके सभी कंटेस्टेंटस से पूछा कि आखिर वो किसे और क्यों नॉमिनेट करना चाहते हैं? उन्होंने सबसे आखिर में अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) को बुलाया जिन्होंने एजाज खान (eijaz khan) को इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। 

PREV
17
TV की छोटी बहू के पति संग इस शख्स ने की बदतमीजी, पर देखते रहे सलमान तो खौल उठा अभिनव का खून

अभिनव ने एजाज को लेकर कहा था- वो एक साइलेंट इनफ्लुएंसर है और आसानी से पुराने कंटेस्टेंट्स को भुलकर नए लोगों के साथ दोस्ती करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब भी कोई बोलता है तो एजाज हमेशा बीच में बोलने से बाज नहीं आते।

27

अभिनव की बात एजाज को पसंद नहीं आती और वे अभिनव के साथ बदतमीजी करने लगते हैं। वह कहते हैं- अभिनव ही वो शख्स हैं जो घर के अंदर पत्नी रुबीना दिलाइक की वजह से अपनी बात सामने नहीं रख पाते हैं। 

37

एजाज की बात सुनकर अभिनव का भी खून खौल उठा और उन्होंने सभी के सामने एजाज से कहा- अगर तुम्हारे अंदर इतनी ही हिम्मत है तो मुझसे बात करो...मेरी पत्नी को इस बीच मत लेकर आने की जरूरत नहीं है।

47

एजाज द्वारा अभिनव संग की जा रही बदतमीजी को रोकने के बजाए सलमान खुद उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आए। इसके बाद एजाज से पवित्रा पुनिया की बात करते हुए सलमान ने उनकी खूब टांग खींची। 

57

वहीं, नॉमिनेशन टास्क को पूरा करते हुए एजाज पीछे नहीं हटे और कहा कि वो इस हफ्ते रुबीना को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं।

67

देखा जाए तो शो में सलमान बार-बार अभिनव को ही टारगेट करते हैं। वीकेंड का वार में वे अक्सर रुबीना और अभिनव को भला-बुरा कहते हैं।

77

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि इस हफ्ते अभिनव शुक्ला की घर से छुट्टी हो सकती है। लेकिन अंत में वोटिंग के हिसाब से सलमान, जैस्मिन भसीन को घर से बाहर भेज देते हैं। वहीं, एक बार राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई।

Recommended Stories