अंदर से कुछ ऐसा दिखता है बिग बॉस का घर, सामने आईं बेडरूम से बाथरूम तक की Inside Photos

Published : Oct 02, 2020, 05:05 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 07:58 PM IST

मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg boss) का नया सीजन 3 अक्टूबर से ऑन एयर हो रहा है। शो शुरू होने से पहले ही लोग बिग बॉस का नया घर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें बेडरूम से लेकर बाथरूम तक घर के हर एक कोने को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। बता दें कि शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को इस बार शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, थिएटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधाएं पिछले हर सीजन से एकदम अलग हैं।

PREV
120
अंदर से कुछ ऐसा दिखता है बिग बॉस का घर, सामने आईं बेडरूम से बाथरूम तक की Inside Photos

बिग बॉस 14 के घर को मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार ने सजाया है। घर के खूबसूरत कमरों से लेकर दीवारों में सुंदर पेंटिंग और डेकोरेशन का काम उन्हीं ने किया है। 

220

बिग बॉस 14 के घर के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक हर सुविधाएं मौजूद हैं।  

320

घर के डिजाइन के बारे में ओमंग कुमार का कहना है कि ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने इसके डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था। 

420

 घर को कोरोना वायरस महामारी के हालातों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। 

520

ओमंग कुमार के मुताबिक, हमने यहां उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया, जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान काफी मिस किया। यही वजह है कि यहां मॉल, स्पा, थ‍िएटर सबकुछ है।

620

घर का ऑटोमैट‍िक इंट्रेंस आंख की तरह है, जो कि हाउसमेट्स को एक नई दुनिया में ले जाता है। घर में कोई स्ट्रेट लाइन नहीं है, हर सर्फेस पर कर्व्स हैं। 

720

घर का हर जोन यूनीक है और जो बिग बॉस की थीम को बेहतर तरीके से समझाता है।

820

घर के अंदर मौजूद हर सामान कुछ कहानी कहता है, इसी के साथ टास्क को पूरा करने में भी वह स्पेस मदद करता है। 

920

कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते इस बार शो का घर मुंबई के फिल्मसिटी में ही लगाया गया है। मेकर्स कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर हैं।

1020

इस बार के घर की बनावट में भी काफी बदलाव किए गए हैं। बेडरूम की फोटोज में सभी बेड सिंगल नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार लिविंग रूम का स्पेस भी काफी बढ़ा दिया गया है।

1120

इस बार लिविंग रूम को सिल्वर कलर के सोफे से सजाया गया है। वहीं, सीटिंग एरिया के सोफे रेनबो कलर के हैं।

1220

कोरोना की वजह से इस बार घर के अंदर डबल बेड नहीं होगा। साथ ही कोई भी कंटेस्टेंट अपना बेड किसी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ शेयर नहीं कर सकता।

1320

इतना ही नहीं कोई भी कंटेस्टेंट अपनी प्लेट या गिलास दूसरे से शेयर नहीं करेगा। आमतौर पर देखा गया है कि जिन दो कंटेस्टेंट के बीच अच्छी बनती है वो एक ही प्लेट में खाना खाते हैं।

1420

साथ ही कई बार कंटेस्टेंट पानी की बोतल भी एक-दूसरे की इस्तेमाल करते थे लेकिन इस बार ऐसा करने की इजाजत नहीं है।

1520

बिग बॉस में कई टास्क दिए जाते हैं जिसमें कभी टीम के साथ खेलना पड़ता है तो कभी अकेले ही मुकाबला करना होता है। ऐसे में फिजिकल टच भी होता है, जो इस बार नहीं होगा।

1620

शो के शुरुआती हफ्तों में कंटेस्टेंट्स को कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाएगा, जिससे उनका एक-दूसरे से संपर्क हो।

1720

कोरोना को देखते हुए हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स का कोविड 19 टेस्ट होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स अभी क्वारंटीन में हैं। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।

1820

शो में फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की सामने आई लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्य, एजाज खान, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू का बेटा कुमार जानू के नाम शामिल हैं।

1920

बिग बॉस में इस बार किन्नर बहू यानी रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे।

2020

बिग बॉस 14 के घर के अंदर का नजारा।

Recommended Stories