टीवी की दुनिया में रोहित जाना माना नाम हैं। उन्होंने 'स्वाभिमान', 'वारिस', 'रिश्ते', 'कुसुम', 'किस देश में निकला होगा चांद', 'हिटलर दीदी', 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' की जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम किया हैं। हाल ही में रोहित सीरियल 'संजीवनी' में भी काम किया था।