असीम रियाज
बिग बॉस 13 के टॉप कंटेस्टेंट में असीम रियाज भी थे, लेकिन अपने हिसंक व्यवहार के चलते असीम की इमेज सलमान की नजरों में डाउन हुई। असीम की गर्लफ्रेंड का सच सामने आने के बाद सलमान खान ने उनकी क्लास भी लगाई थी। शो खत्म होने के बाद असीम कुछ म्यूजिक वीडियो में दिखे थे लेकिन अभी तक उन्हें कोई भी बड़ा ब्रेक नहीं मिला है।