इस दिन से शुरू हो सकता है 'बिग बॉस 14', शो से जुड़ी वो हर जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

Published : Jun 13, 2020, 12:18 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 01:03 PM IST

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, जब से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने का ऐलान हुआ है, तभी से मेकर्स इस शो के नए सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन खत्म होते ही बिग बॉस 14 का काम शुरू हो जाएगा। हम आपको बता रहे हैं बिग बॉस से जुड़ी वो हर जानकारी, जो आप जानना चाहते हैं। 

PREV
17
इस दिन से शुरू हो सकता है 'बिग बॉस 14', शो से जुड़ी वो हर जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही लॉकडाउन के बाद बिग बॉस की शूटिंग शुरू हो जाए, लेकिन कोरोना के चलते इस बार कुछ खास सावधानियां बरतनी होंगी। मेकर्स इस बार शो के सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेंगे। ऐसे में हो सकता है कि 'बिग बॉस 14' की थीम कोरोना वायरस पर बेस्ड हो। 

27

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार 'बिग बॉस 14' की थीम 'जंगल' होगी, जहां पर सेलेब्रिटीज के साथ-साथ आम आदमी भी शो में पार्टिसिपेट कर पाएंगे। 

37

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' के कई एपिसोड अब तक ऑनएयर नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बिग बॉस के शुरू होने में भी देर हो सकती है।

47

मेकर्स 'बिग बॉस 14' को अक्टूबर में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उसी दौरान अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी ऑनएयर हो सकता है। ऐसे में कौन आगे निकलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। 

57

इस बार भी बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ही होंगे। वो अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस से ही शो के प्रोमो और एपिसोड्स की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है सलमान खान 'बिग बॉस 14' के सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस करने पर भी जोर देंगे। 

67

बिग बॉस 14 के लिए अब तक कई लोगों को अप्रोच किया जा चुका है। इनमें 'हमारी बहू सिल्क' के एक्टर जैन खान के अलावा 'तुझसे है राब्ता' की एक्ट्रेस शगुन पांडे का नाम भी शामिल है। वहीं सुरभि ज्योति, शुभांगी अत्रे और चाहत खन्ना को भी ऑफर दिया गया था, लेकिन इन तीनों ने ही मना कर दिया है। 

77

'बिग बॉस 14' की शूटिंग के लिए वैसे तो करीब 300 लोगों की टीम की जरुरत होती है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते मेकर्स छोटी टीम के साथ ही काम करेंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories