राखी सावंत ने मांग में भरा अभिनव शुक्ला के नाम का सिंदूर, पति को घबराया देख ऐसा था रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

Published : Jan 13, 2021, 02:53 PM ISTUpdated : Jan 13, 2021, 03:35 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। दर्शकों को हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो के मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। मेकर्स शो को टीआरपी की लिस्ट में ऊपर लाने के लिए कई तरह के पैंतरे भी आजमा रहे हैं। चैलेंजर बनकर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली राखी सावंत (rakhi sawant) हर किसी की चहेती बन चुकी हैं। राखी ने कुछ ही दिन के अंदर दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में राखी एक बार फिर से मस्ती के मूड में नजर आने वाली हैं।

PREV
17
राखी सावंत ने मांग में भरा अभिनव शुक्ला के नाम का सिंदूर, पति को घबराया देख ऐसा था रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी आईने के सामने अपनी मांग भर रही हैं और वो कह रही है कि ये सिंदूर अभिनव शुक्ला के नाम का है। इसी के साथ वो अभिनव के मजे लेते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
 

27

राखी सावंत के इस अंदाज पर रुबीना दिलाइक का रिएक्शन तो देखने लायक है। पति के राखी की हरकतों को देखकर रुबीना शॉक्ड रह जाती है। 

37

बता दें कि हाल ही में जैस्मीन भसीन के एलिमिनेशन ने सभी को चौंका कर रख दिया था। जैस्मिन को घर से बेघर होता देख एली गोनी फूट-फूटकर रोए थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्थमा अटैक आ गया था। 

47

शो से बाहर आने के बाद से ही जैस्मिन हर किसी से यही कह रही हैं कि अली ही शो जीतेंगे। अब एली की बहन इल्हाम गोनी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वह अब अपना 100 प्रतिशत देगा, क्योंकि अब उसके पास जैस्मीन को सपोर्ट करने का मकसद नहीं है। वह अब खुद के लिए खेलेगा। 

57

इल्हाम ने कहा- अली बहुत इमोशनल है। वह इस सीजन में केवल जैस्मिन के लिए आया था। हालांकि अब वो शो से बाहर हो गई हैं। जब भी वह दुखी होता है या कोई बुरी खबर सुनता है तो उसे एंग्जायटी अटैक आते हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ होती है। 

67

आपको बता दें कि इससे पहले एजाज खान और अभिनव शुक्ला के बीच भी काफी बहस बाजी हो चुकी है। अभिनव ने एजाज को लेकर कहा था- वो एक साइलेंट इनफ्लुएंसर है और आसानी से पुराने कंटेस्टेंट्स को भुलकर नए लोगों के साथ दोस्ती करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब भी कोई बोलता है तो एजाज हमेशा बीच में बोलने से बाज नहीं आते।

77

अभिनव की बात एजाज को पसंद नहीं आती और वे अभिनव के साथ बदतमीजी करने लगते हैं। वह कहते हैं- अभिनव ही वो शख्स हैं जो घर के अंदर पत्नी रुबीना दिलाइक की वजह से अपनी बात सामने नहीं रख पाते हैं।

Recommended Stories