शो से बाहर आने के बाद से ही जैस्मिन हर किसी से यही कह रही हैं कि अली ही शो जीतेंगे। अब एली की बहन इल्हाम गोनी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वह अब अपना 100 प्रतिशत देगा, क्योंकि अब उसके पास जैस्मीन को सपोर्ट करने का मकसद नहीं है। वह अब खुद के लिए खेलेगा।