खत्म हुआ इंतजार, इस दिन शुरू होगा बिग बॉस का नया सीजन, सलमान खान ने शो होस्ट करने मांगी इतनी रकम

Published : Aug 02, 2020, 05:01 PM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग रोज मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत के हालात भी अच्छे नहीं है। यहां भी प्रतिदिन लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्स, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। खुशखबरी ये है कि बिग बॉस के नए सीजन यानी सीजन 14 के शुरू होने की डेट सामने आ गई है। इस बार का शो जंगल थीम पर होगा।

PREV
18
खत्म हुआ इंतजार, इस दिन शुरू होगा बिग बॉस का नया सीजन, सलमान खान ने शो होस्ट करने मांगी इतनी रकम

आपको सबको बता दें कि बिग बॉस का नया सीजन 20 सितंबर से ऑनएयर होने जा रहा है। इस शो एक बार फिर सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इस बार के शो को होस्ट करने के लिए सलमान एक एपिसोड के लिए 16 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।

28

मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को बिग बॉस 14 का प्रीमियर होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि इस दिन सलमान एक भव्य समारोह में बिग बॉस 14 में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को घर में भेजने वाले हैं। अब तक भी मेकर्स ने इस खबर पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

38

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

48

शो में एंट्री लेने से पहले हर एक सदस्य को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। जिसके बाद इन सदस्यों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में भी रहना होगा। खबरों की मानें तो निया शर्मा, विवयन डिसैना, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, अविनाश मुखर्जी और शीरीन मिर्जा जैसे सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। 

58

बता दें कि इस बार ऐसा हो सकता है कि सलमान कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने के लिए घर के अंदर ना जाए। सुनने में आ रहा है कि कोरोना के कारण नए सीजन में सलमान किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। वे अपने फॉर्महाउस से ही इस शो को होस्ट करेंगे।

68

शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स को स्टेज पर आकर शूट नहीं करेंगे। कोरोना आउटब्रेक के चलते ऐसा करना मुश्किल होगा। इस वजह से वे चाहते हैं कि वो अपने फॉर्महाउस से ही सारी शूटिंग करें। सलमान के पार्ट को उनके फॉर्महाउस पर ही शूट किया जाएगा।

78

हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 12 से 13 करोड़ की फीस ली थी वहीं इस बार एक एपिसोड के लिए वे 16 करोड़ वसूलने वाले हैं।

88

हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

Recommended Stories